मीरपुर. बांग्लादेश ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से मात दी. साथ ही, सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. पहले गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बल पर पाकिस्तान टीम को 49 ओवरों में ही 250 रनों पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (64) और सौम्य सरकार (नाबाद 127) की बदौलत 39.3 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मीरपुर. बांग्लादेश ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से मात दी. साथ ही, सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. पहले गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बल पर पाकिस्तान टीम को 49 ओवरों में ही 250 रनों पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (64) और सौम्य सरकार (नाबाद 127) की बदौलत 39.3 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
तमीम और सरकार ने पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी कर बेहद ठोस शुरुआत की. इसके बाद सरकार ने मुशफिकुर रहीम (नाबाद 49) के साथ 97 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया. मैन ऑफ द मैच रहे सरकार ने 110 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाए. इससे पिछले दो मैचों में शतकीय पारी खेलने वाले तमीन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
इससे पहले, सलामी बल्लेबाज अजहर अली (101) और हरीश सोहैल (52) की बेहतरीन पारियों के बावजूद पाक ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में एक ओवर पहले ही 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.