Advertisement
  • होम
  • खेल
  • प्रो रेसलिंग के दूसरे दिन बैंगलोर ने यूपी को 6-1 से हराया

प्रो रेसलिंग के दूसरे दिन बैंगलोर ने यूपी को 6-1 से हराया

प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे दिन बैंगलोर योद्धा के पहलवानों ने यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ियों को 6-1 से करारी शिकस्त दे दी. दूसरे दिन सबसे बड़ा मैच 74 किलोग्राम वजन सेक्शन में देखने को मिला जिसमें बैंगलोर के नरसिंह यादव ने यूपी के पुरवेजाव उनुरबुट को 9-1 से हरा दिया.

Advertisement
  • December 11, 2015 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे दिन बैंगलोर योद्धा के पहलवानों ने यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ियों को 6-1 से करारी शिकस्त दे दी. दूसरे दिन सबसे बड़ा मैच 74 किलोग्राम वजन सेक्शन में देखने को मिला जिसमें बैंगलोर के नरसिंह यादव ने यूपी के पुरवेजाव उनुरबुट को 9-1 से हरा दिया.
 
57 किलो वर्ग में बैंगलोर से संदीप तोमर ने यूपी के सर्गेई रतुश्निए को 4-2 से पटखनी दे दी. 65 किलो वर्ग में बैंगलोर के बजरंग पुनिया ने यूपी के राहुल मन को 10-2 से हराया. 48 किलो वर्ग में बंगलोर के एलिसा लाम्पे ने यूपी के कोहुट ओलेक्सांड्रा को 5-4 से हरा दिया.
 
 
97 किलो वर्ग में बैंगलोर के पाव्लो ओलिनिक ने यूपी के सत्यव्रत कादियान को 2-1 से हराया. 48 किलो वर्ग में बैंगलोर की युलिया रेटकेविच ने यूपी की रितु मल्लिक को 4-1 से हराया. वहीं 53 किलो वर्ग में यूपी की बबीता कुमारी ने बैंगलोर की ललिता शहरावत को 8-2 से हराया.
 
 

Tags

Advertisement