अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल मार्च में भारत में आयोजित होने वाले टी-20 विश्वकप का लोगो जारी कर दिया है. आईसीसी ने अपने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लोगो जारी करते हुए कहा है कि यह विश्वकप टी-20 का आधिकारिक लोगो है जिसे दुनिया पहली बार देख रही है.
नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल मार्च में भारत में आयोजित होने वाले टी-20 विश्वकप का लोगो जारी कर दिया है.
आईसीसी ने अपने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लोगो जारी करते हुए कहा है कि यह विश्वकप टी-20 का आधिकारिक लोगो है जिसे दुनिया पहली बार देख रही है.
On Friday the #WT20 groups & schedule will be announced with Shikhar Dhawan, Virat Kohli & Ajinkya Rahane in Mumbai pic.twitter.com/c7XcTraAYI
— ICC (@ICC) December 9, 2015
टी-20 विश्वकप मार्च 2016 में पहली बार भारत आ रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा. यहां पर 28 सालों के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन होगा.
विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले टी-20 विश्वकप का आयोजन बंगलादेश में हुआ था. फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.