भारत-पाकिस्तान के बीच फिक्स नहीं हो पाया क्रिकेट मैच !

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं हो पाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चीफ शहरयार खान ने कहा कि भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है.

Advertisement
भारत-पाकिस्तान के बीच फिक्स नहीं हो पाया क्रिकेट मैच !

Admin

  • December 9, 2015 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं हो पाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चीफ शहरयार खान ने कहा कि भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है.
 
इस वजह से पाकिस्‍तान को 5 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा. शहरयार ने साथ ही कहा है कि अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्‍ड टी-20 के लिए भी पाकिस्‍तान टीम के हिस्‍सा लेने के बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं हुई है. उन्‍होंने कहा कि अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्‍ड टी-20 में हिस्‍सा लेने के बारे में हम विचार करेंगे. इस मामले में पहले हम अपनी सरकार से बात करेंगे और उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे.
 
इससे पहले बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के साथ ऐसे हालात में क्रिकेट नहीं खेल सकते, जब सीमा पर लोग मर रहे हों. ठाकुर ने कहा, ”हम पड़ोसियों के साथ शांति चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी यही चाहते हैं. लेकिन पाकिस्तान को आतंकवाद पर गंभीर होना होगा.”
 

Tags

Advertisement