आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बैन होने के बाद अगले दो साल के लिए दो नई टीमों पर ऐलान आज हो सकता है. दिल्ली में आज आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक है जिसके बाद नई टीमों के नाम का खुलासा किया जाएगा.
नई दिल्ली. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बैन होने के बाद अगले दो साल के लिए दो नई टीमों पर ऐलान आज हो सकता है.
दिल्ली में आज आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक है जिसके बाद नई टीमों के नाम का खुलासा किया जाएगा. दोनों नई टीमों अगले दो साल के लिए आईपीएल का हिस्सा होगी.
इस बैठक में बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर, सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला शामिल होंगे. इन नई टीमों को खरीदने के लिए चेन्नई की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने टेंडर डाले हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल-6 में भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीएल की दो टीमों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल के लिए बैन लगा दिया है.
आईपीएल 2016 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की जगह दो टीमों को जगह मिलेगी जिसके लिए 10 से ज़्यादा कंपनियों ने बोली लगाई है. इन नई टीमों को खरीदने के लिए चेन्नई की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने टेंडर डाले हैं.