कोटला टेस्ट: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अफ्रीकी टीम से 2-0 से आगे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में अमित मिश्रा की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है.

Advertisement
कोटला टेस्ट: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Admin

  • December 3, 2015 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अफ्रीकी टीम से 2-0 से आगे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में अमित मिश्रा की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है.
 
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से मोहाली में पहला, और नागपुर में तीसरा टेस्ट जीता है जबकि बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट चार दिन की बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. वर्ष 1987 में भारत को इस मैदान पर वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी. उसके बाद से भारत ने यहां खेले गए 10 में से नौ टेस्ट जीते हैं.
 
भारत टीम:
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे,  रोहित शर्मा, ऋद्धिमन साहा,  आर अश्विन, रविंद्र जडेजा,  उमेश यादव
 

साउथ अफ्रीका टीम: 
डी एल्गर, टी बाभुमा, एच अमला, एबी डिविलियर्स, एफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी, डी विलास, डी Piedt, कश्मीर एबट, एम मोर्कल,  ताहिर
 

 

Tags

Advertisement