ICC की टेस्ट टीम 2015 में एक भी भारतीय प्लेयर नहीं

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंशिल (ICC) ने अपनी वनडे और टेस्ट टीम 2015 घोषणा कर दी है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि आईसीसी की टेस्ट टीम के प्लेइंग 11 में भारत के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. भारत से आर अश्विन को एक्सट्रा प्लेयर के तौर पर 12वें नंबर पर टेस्ट टीम में जगह दी गई है.

Advertisement
ICC की टेस्ट टीम 2015 में एक भी भारतीय प्लेयर नहीं

Admin

  • December 2, 2015 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
दुबई.  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंशिल (ICC) ने अपनी वनडे और टेस्ट टीम 2015 घोषणा कर दी है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि आईसीसी की टेस्ट टीम के प्लेइंग 11 में भारत के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. भारत से आर अश्विन को एक्सट्रा प्लेयर के तौर पर 12वें नंबर पर टेस्ट टीम में जगह दी गई है.
 
 
वहीं ICC की वनडे टीम 2015  में जगह पाने वाले अकेले भारतीय मुहम्मद शामी हैं जो गेंदबाजी करते हैं. आईसीसी के टेस्ट और वनडे टीम की सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अनिल कुंबले थे. चयन समिति में वेस्टइंडीज के आयेन बिशप, इंग्लैंड के मार्क बर्चर, ऑस्ट्रेलिया की  बेलिंदा क्लार्क और भारत के जी. विश्वनाथ शामिल थे.

 

Tags

Advertisement