Advertisement
  • होम
  • खेल
  • न्यूजीलैंड को हराकर आस्ट्रेलिया ने जीता पहला डे नाइट टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड को हराकर आस्ट्रेलिया ने जीता पहला डे नाइट टेस्ट मैच

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार खेला गया डे नाइट टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा कर अपने नाम कर लिया है. आस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में हुए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड 208 रनों पर सिमट गई जिसके बाद आस्ट्रेलिया को 187 रन का लक्ष्य दिया गया.

Advertisement
  • November 29, 2015 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
एडिलेड. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार खेला गया डे नाइट टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा कर अपने नाम कर लिया है. आस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में हुए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड 208 रनों पर सिमट गई जिसके बाद आस्ट्रेलिया को 187 रन का लक्ष्य दिया गया.
 
आस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवा कर मैच को अपने नाम कर लिया साथ ही टेस्ट सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा पा लिया है. आस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में शॉन मार्श ने 49 और डेविड वार्नर ने 35 रनों की पारी खेली वहीं गेंदबाजी में हेजलवुड ने 24.5 ओवर में 70 रन देकर छह विकेट लिए. 
 
क्यों पड़ी डे नाइट टेस्ट की जरुरत
 
रिपोर्ट्स के अनुसार डे नाइट टेस्ट करवाने की वजह वनडे और टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता और टेस्ट के प्रति लोगों की घटती रुचि को माना जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि डे नाइट टेस्ट की वजह से टेस्ट के प्रति दर्शकों का क्रेज फिर से दिखेगा. 

 

Tags

Advertisement