HWL फाइनल में अर्जेटीना के हाथों भारत को मिली 3-0 से शिकस्त

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के पहले मैच में भारत को अर्जेटीना के हाथों 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है. अर्जेटीना ने इस मैच में भारत के खिलाफ पहले, दूसरे और अंतिम क्वार्टर में गोल किए.

Advertisement
HWL फाइनल में अर्जेटीना के हाथों भारत को मिली 3-0 से शिकस्त

Admin

  • November 28, 2015 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के पहले मैच में भारत को अर्जेटीना के हाथों 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है. अर्जेटीना ने इस मैच में भारत के खिलाफ पहले, दूसरे और अंतिम क्वार्टर में गोल किए. 
 
सरदार वल्लभ भाई स्टेडियम में खेले गए इस मैच का पहला गोल अर्जेटीना के गोंजालो पिलाट ने मैच के तीसरे मिनट में किया. इसके बाद दूसरा गोल जोएकिन मिनेनी ने 24वें मिनट दागा. वहीं मैच के आखरी मिनट में पिलाट ने एक बार फिर अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल कर मैच को अपने नाम कर लिया. 
 
बता दें कि भारत को 50वें मिनट में एकमात्र पेनाल्टी कार्नर मिला था, लेकिन रुपिंदर पाल सिंह इस मौके को गोल में तब्दील नहीं कर सके. भारत ने अर्जेटीना को आखरी बार 2009 में साल्टा में खेले गए चैम्पियंस चैलेंज-1 में हराया था.
 
IANS
 

Tags

Advertisement