नागपुर टेस्ट: भारत ने द.अफ्रीका को हराया, 2-0 से जीती सीरीज

नागपुर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने द. अफ्रीका को 124 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. बता दें कि भारत ने 11 साल बाद द.अफ्रीका से टेस्ट सीरीज जीती है.

Advertisement
नागपुर टेस्ट: भारत ने द.अफ्रीका को हराया, 2-0 से जीती सीरीज

Admin

  • November 27, 2015 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नागपुर. नागपुर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने द. अफ्रीका को 124 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. बता दें कि भारत ने 11 साल बाद द.अफ्रीका से टेस्ट सीरीज जीती है.

इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले पारी में 213 और दूसरी पारी में 173 रन बनाए थे. वहीं मैच के दूसरे दिन द.अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 79 रन बनाकर आउट हो गई थी, जिसके बाद भारत को 134 रनों की बढ़त मिल गई थी.

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 173 रन बनाने के बाद द.अफ्रीका को 310 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे द.अफ्रीका पूरा नहीं कर पाई और 185 रनों पर ऑलआउट हो गई.

इस मैच में भारत की तरफ से आर.अश्विन ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए है. अश्विन ने पहली पारी में 5 औऱ दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए. वहीं रविंद्र जडेजा को पहली पारी में 4 विकेट मिले लेकिन दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, जबकि अमित मिश्रा ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए.

द.अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 39-39 रन हाशिम अमला और डू पलेसिस ने बनाए. जबकि एलगर ने 18 और डूमिनी ने 19 रनों का योगदान दिया.

 

 

 

Tags

Advertisement