नई दिल्ली. क्रिकेट के मास्टार ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का मुंबई की अंडर-16 टीम में सलेक्शन हो गया है. अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में एक जूनियर टूर्नामेंट में शतक लगाया था, जिसके बाद उनका सलेक्शन हुआ है.
बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन ने इस टूर्नामेंट में सुनील गावस्कर इलेवन टीम की ओर से खेलते हुए 106 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के ज़ड़े थे. अर्जुन बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं.
इस शतक को बनाने के बाद से ही अर्जुन ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और लोगों ने उनकी इस बेहतरीन बल्लेबाजी की जमकर तरीफ की. उन्होंने कहा कि वह इस पारी में युवराज सिंह की तरह खेल रहे थे.