Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 10 टीम और उनका सबसे महंगा प्लेयर,पंजाब-लखनऊ ने सबके उड़ाए होश

10 टीम और उनका सबसे महंगा प्लेयर,पंजाब-लखनऊ ने सबके उड़ाए होश

यहां जानिए 2025 आईपीएल में खेलने वाली सभी 10 टीमों में हर एक टीम का सबसे महंगा प्लेयर कौन होगा ?

Advertisement
IPL trophy
  • November 27, 2024 11:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जमकर खिलाड़ियों पर पैसे बरसाए गए. कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए गए है. ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिनपर 639.15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी. वहीं जब ऑक्शन से पूर्व 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया तो उनपर कुल 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. कुल मिलाकर देखा जाए तो आईपीएल 2025 में टोटल 228 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, जिनपर 1,197.75 करोड़ रुपये खर्च किए गए. सीजन शुरू होने में अभी लग भाग पांच महीने बाकी हैं, तो आइए जानते है कि हर एक टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बना हैं ?

 

1. लखनऊ सुपर जायंट्स [LSG] – ऋषभ पंत (27 करोड़)

2. पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़)

3. कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़)

4. सनराइजर्स हैदराबाद – हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)

5. RCB – विराट कोहली (21 करोड़)

6. गुजरात टाइटंस – राशिद खान (18 करोड़)

7. चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा (18 करोड़)

8. दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल (16.50 करोड़)

9. मुंबई इंडियंस – जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)

10. राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन/यशस्वी जायसवाल (18 करोड़)

Read Also –शाहीन शाह अफरीदी के साथ अपनों ने किया खेल, नंबर 1 रैंकिंग से हटे

Advertisement