Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट के बाद जहन्नुम बन गई इन स्टार क्रिकेटर्स की जिंदगी, कोई है ड्राइवर कोई सिलता है कपड़े

क्रिकेट के बाद जहन्नुम बन गई इन स्टार क्रिकेटर्स की जिंदगी, कोई है ड्राइवर कोई सिलता है कपड़े

बॉलीवुड की तरह ही क्रिकेट की दुनिया भी ग्लैमर से भरी पड़ी है. लेकिन जब तक इस खेल में नाम और पैसा है जब तक आप इस खेल से जुडे हुए हैं. हाशलांकि सभी खिलाड़ी की किस्मत एक जैसी नहीं होती है. जैसे ही आप क्रिकेट को अलविदा कहते हैं आपकी जिंदगी से उसी वक्त ये ग्लैमर और पैसा समाप्त हो जाता है.

Advertisement
अरशद खान
  • March 24, 2018 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अकसर लोग के बीच ये आम धारणा होती है कि क्रिकेट में बहत पैसा है. क्रिकेटर्स संन्यास लेने के बाद बहुत अच्छी जिंदगी गुजारते हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी संन्यास के बाद टीम के कोच बन जाते हैं और कुछ क्रिकेट कमेंट्री की दुनिया का हिस्सा बन जाते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन क्रिकेटर्स की जिंदगी क्रिकेट की दुनिया को पूरी तरह से अलविदा कहने के बाद जहन्नुम बन गई है. वहीं कुछ क्रिकेटर्स ने क्रिकेट को छो़ड़कर अपना पैशन किसी और चीज में बनाया. बॉलीवुड की तरह ही क्रिकेट की दुनिया भी ग्लैमर से भरी पड़ी है. लेकिन जब तक इस खेल में नाम और पैसा है जब तक आप इस खेल से जुडे हुए हैं. हाशलांकि सभी खिलाड़ी की किस्मत एक जैसी नहीं होती है. जैसे ही आप क्रिकेट को अलविदा कहते हैं आपकी जिंदगी से उसी वक्त ये ग्लैमर और पैसा समाप्त हो जाता है. आइए आज हम आपको बतातें हैं कुछ ऐसे खिलाड़ी के बारे में जिनके क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हिस्से में सिर्फ गरीबी और लाचारी आई.

एक समय में पाकिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज रहे अरशद खान की बॉलिंग को शायद ही कोई भूल सकता है. अरशद खान की स्पिन गेंदबाजी की जाल में बड़े-बड़े दिग्गज फंसकर पवेलियन लौटे. लेकिन आज कभी अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट फैंस के चहेते रहे अरशद आज जिंदगी चलाने के लिए सिडनी में कैब चलाते हैं. कुछ समय पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरशद ऑस्ट्रेलिया में बतौर कैब ड्राइवर काम कर रहे हैं.

अरशद खान

अरशद खान

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ अपनी शानदार टाइमिंग और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. लेकिन आज क्रिकेट को अलविदा कह चुके कभी क्रिकेट फैंस के चहेते रहे मोहम्मद की स्थिति आज उतनी अच्छी नहीं है. कुछ समय पहले आई रिपोर्ट क् मुताबकि मोहम्मद यूसुफ को कभी टेलर का काम करते हुए तो कभी ऑटो रिक्शा चलाते हुए देखा गया.

मोहम्मद यूसुफ

मोहम्मद यूसुफ

एक समय में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रहे देबाशीष मोहंती आज क्रिकेट से अलग हटकर दूसरा काम कर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. 1990 के सहारा कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज देबाशीष मोहंती ने भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी. फिलहाल मोहंती, ओडिशा की एक एल्युमीनियम कंपनी में काम करते हैं.

 देबाशीष मोहंती

देबाशीष मोहंती

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर एडम अपने समय के प्रभावी क्रिकेटर्स में से एक थे. फिलहाल एडम अपना जीवन चलाने के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट का काम कर रहे हैं.

एडम

एडम

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस हेरीस दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैं. जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिस हेरीस ने अपना जीवन गुजारने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना बेहतर समझा और अब वे वहां एक कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर काम कर रहे हैं.

क्रिस हेरीस

क्रिस हेरीस

न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर रहे क्रिस कैन्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ी. लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोपों की वजह से उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा था. कुछ समय बाद पता चला कि वे बस अड्डे पर सफाई करते हुए नजर आए थे.

क्रिस कैन्स

क्रिस कैन्स

तेज गेंदबाज हेनरी ओलांगा एक समय जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपनी गेंदबाज से दुनिया भर में पहचान बनाई. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हेनरी ने अपने पैशन को फॉलो करते हुए सिंगिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया. हेनरी ने 2006 में अपना म्यूजिक एलबम लॉन्च किया था.

हेनरी ओलांगा

हेनरी ओलांगा

जोगिंदर शर्मा का नाम शायद ही कोई क्रिकेट की समझ रखने वाला न जानता हो. जोगिंदर शर्मा ने 2007 में टी-20 विश्व का अतिं ओवर फेंककर भारत को खिताब जिताया था. उस ओवर की लास्ट बॉल पर जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह-उल-हक़ का विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. आजजोगिन्दर शर्मा क्रिकेट को छोड़कर हरियाणा पुलिस में DSP की नौकरी कर रहे हैं.

जोगिंदर शर्मा

जोगिंदर शर्मा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नथन एस्टल ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कार रेसिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया.

नथन एस्टल

नथन एस्टल                                                                                                                   कभी भारतीय क्रिकेट टीम में चुके सदगोप्पन रमेश अब तमिल फिल्मों में काम करते हैं.

सदगोप्पन रमेश

सदगोप्पन रमेश

क्रिकेट छोड़ने के बाद सदगोप्पन रमेश ने सिनेमा की तरफ कदम बढ़ाते हुए 2008 में संतोष सुब्रमण्यम के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. उन्हें ‘पोट्टा पोट्टी’ फिल्म में देखा जा चुका है.

VIDEO: 4,4,4,6,4, खाने के बाद रबाडा ने उखाड़ फेंका वॉर्नर का विकेट, वीडियो वायरल

IPL 2018: जान लें कब और कहां खेले जाएंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले, ऐसा है मैच शेड्यूल

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement