नई दिल्ली : 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. फाइनल में दूसरी टीम कौन सही होगी अभी तय नहीं हुआ है. तीसरा टेस्ट मैच अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाता तो भारत फाइनल में पहुंच जाता. इंदौर टेस्ट मैच […]
नई दिल्ली : 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. फाइनल में दूसरी टीम कौन सही होगी अभी तय नहीं हुआ है. तीसरा टेस्ट मैच अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाता तो भारत फाइनल में पहुंच जाता. इंदौर टेस्ट मैच जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. लेकिन भारतीय टीम को और इंतजार करना पड़ेगा. भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में जीतना होगा और उसके साथ ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
भारतीय सरजमीं पर आकर कोई भी टीम आसानी से जीत दर्ज नहीं कर पाती है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल ही कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2016-17 में टेस्ट मैच जीता था. इंदौर टेस्ट हारने के साथ ही भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इंदौर टेस्ट भारत ने सबसे कम बॉल में गंवा दिया. तीसरा टेस्ट मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला गया और यह सिर्फ 1135 बॉल तक ही चल पाया.
भारत ने पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रन से जीता था. इस टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की थी जिसकी बदौलत भारत यह टेस्ट मैच जीत पाई थी. वहीं दूसरा टेस्ट मैच नागुपर में खेला गया जिसको भारत ने 6 विकेट से जीता था. दूसरा टेस्ट मैच पुजारा का 100वां मैच था लेकिन पुजार मैच के पहले इंनिग में शून्य पर आउट हो गए थे. 100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा भारत के दूसरे और विश्व के 8वें बल्लेबाज बने थे. तीसरा टेस्ट मैच भारत 9 विकेट से हार गया. भारतीय बल्लेबाजों ने तीसरे टेस्ट मैच भारतीय फैंस को काफी निराश किया. पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच नहीं टिक पाया.