नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की तरह अब महिला प्रीमियर लीग का भी पहला सीजन जल्द शुरू होने वाला है. पहले सीजन में पांच टीमें भाग लेगीं. BCCI यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन सभी पांच टीमों को बेचकर बोर्ड ने अच्छी खासी कमाई कर ली है. बीसीसीआई को 5 टीमों से 4669.99 करोड़ रूपये मिले है. इसकी जानकारी BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर के दी. जिसमें बताया गया है कि महिला IPL का आधिकारिक नाम अब महिला प्रीमियर लीग कर दिया गया है.
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजने में पांच टीम भाग लेगी. इनमें अहमदाबाद, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरू और दिल्ली रहेंगी. सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद टीम की लगी जिसको अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लि. ने 1289 करोड़ रू. में खरीदा. उसके बाद मुंबई को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने 912.99 करोड़ रू. में खरीदा. बेंगलुरू को रॉयल चैलेंजर्स ने 901 करोंड़ रू. में खरीदा. जिसके बाद दिल्ली का नंबर आया इसको जेएसडब्ल्यू जीएमआर ने 810 करोड़ रू. में खरीदा. सबसे सस्ती टीम लखनऊ रही जिसको कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने 757 करोड़ रू. में खरीदा.
महिला प्रीमियर लीग को बीसीसीआई मार्च में करवा सकता है लेकिन अभी तक शेड्यूल नहीं जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिला आईपीएल 4 से 26 मार्च के बीच कराया जा सकता है. अभी खिलाड़ियों की भी नीलामी नहीं हुई है. पहले सीजन में 22 मैच होने का संभावना है ये सभी मैच मुंबई को ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराए जाने की संभावना है.
महिलाओं के पहले आईपीएल में प्लेयर्स पर्स में पहले सीजन में 12 करोड़ रूपये रहेगा. यह हर साल धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा. वहीं पांच साल बाद 18 करोड़ रू. हो जाएगा. दूसरे सीजन में प्लेयर्स पर्स की कीमत 12 करोड़ से बढ़कर 13.5 करोड़ हो जाएगा. उसके अलगे सीजन यानि 2025 में 15 करोड़ रू. हो जाएगा. इसी तरह हर साल बढ़ता रहेगा.
पहले सीजन में महिला आईपीएल में 22 मैच होने की संभावना है. ये सभी मैच मुंबई में खेला जाएगा. पुरूष के आईपीएल के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम को फ्रेश रखा जाएगा. आपको बता दें की BCCI ने महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायाकॉम 18 को 950 करोड़ रू. में बेचे है. महिला IPL में खिलाड़ियों के लिए बतौर इनामी राशि दस करोड़ रू. तय की गई है. वहीं चैम्पियन टीम को छह करोड़ और रनरअप टीम को तीन करोड़ रू. मिलेगे. वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी 1 करोड़ रूपये दिए जाएंगे.
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की तरह अब महिला प्रीमियर लीग का भी पहला सीजन जल्द शुरू होने वाला है. पहले सीजन में पांच टीमें भाग लेगीं. BCCI यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन सभी पांच टीमों को बेचकर बोर्ड ने अच्छी खासी कमाई कर ली है. बीसीसीआई को 5 टीमों से 4669.99 करोड़ रूपये मिले है. इसकी जानकारी BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर के दी. जिसमें बताया गया है कि महिला IPL का आधिकारिक नाम अब महिला प्रीमियर लीग कर दिया गया है.
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीम भाग लेगी. इनमें अहमदाबाद, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरू और दिल्ली रहेंगी. सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद टीम की लगी जिसको अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लि. ने 1289 करोड़ रू. में खरीदा. उसके बाद मुंबई को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने 912.99 करोड़ रू. में खरीदा. बेंगलुरू को रॉयल चैलेंजर्स ने 901 करोंड़ रू. में खरीदा. जिसके बाद दिल्ली का नंबर आया इसको जेएसडब्ल्यू जीएमआर ने 810 करोड़ रू. में खरीदा. सबसे सस्ती टीम लखनऊ रही जिसको कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने 757 करोड़ रू. में खरीदा.
महिला प्रीमियर लीग को बीसीसीआई मार्च में करवा सकता है लेकिन अभी तक शेड्यूल नहीं जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिला आईपीएल 4 से 26 मार्च के बीच कराया जा सकता है. अभी खिलाड़ियों की भी नीलामी नहीं हुई है. पहले सीजन में 22 मैच होने का संभावना है ये सभी मैच मुंबई को ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराए जाने की संभावना है.
महिलाओं के पहले आईपीएल में प्लेयर्स पर्स में पहले सीजन में 12 करोड़ रूपये रहेगा. यह हर साल धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा. वहीं पांच साल बाद 18 करोड़ रू. हो जाएगा. दूसरे सीजन में प्लेयर्स पर्स की कीमत 12 करोड़ से बढ़कर 13.5 करोड़ हो जाएगा. उसके अलगे सीजन यानि 2025 में 15 करोड़ रू. हो जाएगा. इसी तरह हर साल बढ़ता रहेगा.
पहले सीजन में महिला आईपीएल में 22 मैच होने की संभावना है. ये सभी मैच मुंबई में खेला जाएगा. पुरूष के आईपीएल के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम को फ्रेश रखा जाएगा. आपको बता दें की BCCI ने महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायाकॉम 18 को 950 करोड़ रू. में बेचे है. महिला IPL में खिलाड़ियों के लिए बतौर इनामी राशि दस करोड़ रू. तय की गई है. वहीं चैम्पियन टीम को छह करोड़ और रनरअप टीम को तीन करोड़ रू. मिलेगे. वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी 1 करोड़ रूपये दिए जाएंगे.
पहलवानों के यौन शोषण मामले की जांच कर रही कमेटी की अध्यक्ष बनी मेरी कॉम
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…