नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है. भारत ने इस टूर्नामेंट का अपना आखिरी मैच में अफगानिस्तान के साथ में खेला। मुकाबले में भारत ने 101 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच के दौरान का बना एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, भारत-अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के फैंस के बीच गजब का भाईचारा देखने को मिला. इस वायरल वीडियो में भारत और अफगानिस्तान के फैंस एक-दूसरे से गले मिलने के बाद भारत और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे है।
भारत और अफगानिस्तान के फैंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आमने-सामने हो गए थे। वहीं, स्टैंड में पाक और अफगान के फैंस भिड़ गए. हालांकि, एशिया कप 2022 के फाइनल की रेस से भारत और अफगानिस्तान दोनों टीम बाहर हो चुकी है. एशिया कप 2022 के फाइनल में 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेल जायेगा।
बता दें कि, अफगानिस्तान के एक ट्विटर यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में भारत और अफगानिस्तान के फैंस आपस में गले मिल रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हबीब खान नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि अफगानिस्तान और भारत मैच के दौरान दोनों देशों के फैंस के दरम्यान भाईचारा देखने को मिला. साथ ही दोनों देशों के फैंस आपस में गले मिलने के बाद भारत जिंदाबाद और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…