Advertisement

IND VS WI SERIES : पहले टेस्ट मैच में भारत की पकड़ मजबूत

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई. उसके बाद भारतीय टीम ने खेलना शुरू किया. […]

Advertisement
IND VS WI SERIES : पहले टेस्ट मैच में भारत की पकड़ मजबूत
  • July 14, 2023 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई. उसके बाद भारतीय टीम ने खेलना शुरू किया. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. भारत को दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शतक जमाया. कप्तान रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उनका साथ दे रहे जायसवाल नाबाद 143 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है.

यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच में ठोका शतक

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के चलते यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया. अपने पहले ही मैच में जायसवाल ने शानदार शतक लगाया. जायसवाल 143 बनाकर क्रिज पर डटे हुए है. भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए शतक बनाने वाले जायसवाल तीसरे बल्लेबाज है. पहली बार भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए शतक शिखर धवन ने लगाया था उसके बाद पृथ्वी शॉ ने शतक लगाया था. वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गए. पूर्व कप्तान विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है.

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करे तो कोई भी गेंदबाज सफल नहीं हुआ. सिर्फ 2 गेंदबाजों के 1-1 सफलता मिली है. जोमेल एंडरेल वारिकान और एलिक अथानाजे को 1-1 सफलता मिली.

भारत ने बनाई 162 रन की लीड

अगर भारतीय टीम के बल्लेबाजों की बात की जाए तो अभी तक तो शानदार बल्लेबाजी कर रहे है. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाया जिसकी बदौलत भारत ने अभी तक 162 रन की लीड ले ली है. तीसरे दिन का खेल जब शुरू होगा तो भारतीय टीम के बल्लेबाज तेज गति से बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement