• होम
  • खेल
  • ग्लेन मैक्सवेल की बदकिस्मती! नॉट आउट थे, फिर भी ‘शून्य’ पर हुए आउट, श्रेयस अय्यर की गलती से बना अनचाहा रिकॉर्ड

ग्लेन मैक्सवेल की बदकिस्मती! नॉट आउट थे, फिर भी ‘शून्य’ पर हुए आउट, श्रेयस अय्यर की गलती से बना अनचाहा रिकॉर्ड

GT vs PBKS 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ज़ीरो पर आउट हो गए. हालांकि वह नॉट आउट थे लेकिन दूसरी छोर पर खड़े श्रेयस अय्यर ने भी उन्हें रिव्यू लेने के लिए नहीं कहा.

Maxwell
inkhbar News
  • March 25, 2025 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 20 hours ago

नई दिल्ली: IPL 2025 की शुरुआत ग्लेन मैक्सवेल के लिए निराशाजनक रही। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वह बिना खाता खोले ‘गोल्डन डक’ पर आउट हो गए। गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। दिलचस्प बात यह रही कि अगर मैक्सवेल डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का इस्तेमाल करते तो नॉट आउट करार दिए जाते।

मैच के दौरान जब मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए, तब टीम पहले ही एक विकेट गंवा चुकी थी। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर साई किशोर की एक स्पिन डिलीवरी पर मैक्सवेल पूरी तरह चकमा खा गए और गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी। अपील होते ही अंपायर ने उंगली उठा दी और उन्हें आउट करार दिया। मैक्सवेल को यकीन नहीं था कि गेंद विकेट से टकरा रही थी, इसलिए उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर से चर्चा की। लेकिन अय्यर ने रिव्यू लेने का फैसला नहीं किया।

बाद में रिप्ले में दिखा कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी और ऊपर से निकल गई थी। यानी अगर मैक्सवेल डीआरएस लेते तो वह नॉट आउट रहते और पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते थे। लेकिन गलत फैसले के कारण उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

IPL में मैक्सवेल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

इस मुकाबले में शून्य पर आउट होने के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘शून्य’ पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मैक्सवेल अब तक 19 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।

इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व आरसीबी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ही 18-18 बार आईपीएल में ‘डक’ पर आउट हुए हैं। खास बात यह है कि रोहित शर्मा भी इस सीजन के अपने पहले मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे।IPL 2025 में ग्लेन मैक्सवेल का यह खराब आगाज उनके और उनकी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में वह अपनी लय में लौट पाते हैं या नहीं।

Read Also: 6 गेंदों पर 6 सिक्सर लगाने वाले प्रियांश आर्य का धमाकेदार डेब्यू, रबाडा की धज्जियां उड़ाईं, तूफानी स्ट्राइक रेट से मचाया तहलका!

Tags

IPL 2025