नइ दिल्ली : आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची बोली लगाई . टीम ने भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को 33 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. पंजाब ने पंत को शामिल करने के साथ ही टीम का कप्तान भी बनाया है. वहीं ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के एल राहुल रहे. जिसे आरसीबी के द्वारा 29.5 करोड़ रूपए में खरीदा गया. इस दूसरे महंगे खिलाड़ी को टीम आरसीबी ने अपनी टीम की कमान सौंपी है.
वहीं पिछली बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर से अपने पुराने खिलाड़ी श्रेयस अय्यर पर भरोसा दिखाते हुए 21 करोड़ में खरीदा है .आपको बता दें आईपीएल के पिछले सीजन में अय्यर की अगुवाई में ही कोलकाता ने फाइनल जीता था. वहीं भारतीय टीम के स्पिनर यजुवेंद्र चहल को हैदराबाद की टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा. चहल इससे पहले राजस्थान और आरसीबी की टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं. वहीं विकेट कीपर – बल्लेबाज ईशान किशन भी 15.5 करोड़ में दिल्ली कैपिटल की तरफ से खरीदे जाने पर चर्चा में बने रहे
दरअसल पिछले आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाने वाली मुंबई इंडियंस ने हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के रूप में सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी खरीदा . मुंबई ने मिचेल को 18 करोड़ देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। आईपीएल 25 का आगाज 14 मार्च 2025 को होने जा रहा है, जिसका समापन 25 को फाइनल मैच के साथ होगा . टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक तरफा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाकर तीसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया था.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…