Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम नरेंद्र मोदी बैठे पानी पर उतरने वाले सी-प्लेन में, जानिए सी-प्लेन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

पीएम नरेंद्र मोदी बैठे पानी पर उतरने वाले सी-प्लेन में, जानिए सी-प्लेन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

सी प्लेन की बहुत सी खासियत है. इस सी प्लेन में बैठ कर नरेंद्र मोदी ने साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई डैम तक का सफर तय किया. इस सी प्लेन के लिए किसी लंबे-चौड़े रनवे की जरूरत नहीं पड़ती. इस सी प्लेन के बहाने पीएम मोदी ने गुजरात के विकास को पूरी दुनिया के सामने रखा. इसी तरह उड़ान भरते हुए पीएम मोदी भी साबरमती से धरोई डैम पहुंचे. पीएम मोदी ने गुजरात के विकास का खाका सी-प्लेन के जरिए सामने रखा है.

Advertisement
  • December 12, 2017 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुजरात चुनाव में बीजेपी ने अपनी जी जां लगा दी है. इस का अहम हिस्सा माना जा रहा है सी-प्लेन. गुजरात चुनाव चरण के लिए चुनाव प्रचार ने अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना चुनावी सफर सी प्लेन से पूरा किया. सी प्लेन से ही नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर पहुंचे. इसी तरह सी-प्लेन में बैठकर मोदी साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई डैम के लिए रवाना हुए और वापसी भी उसी से की. आज हम आपको इस सी-प्लेन के बारे में वो बातें बताएंगे, जिसे पहले कभी नहीं सुना होगा.

इस प्लेन की खासियत है कि ये पानी में टेक ऑफ कर सकता है और पानी में ही उतर भी सकता है. इसके लिए किसी लंबे-चौड़े रनवे की जरूरत नहीं पड़ती. इस सी प्लेन के बहाने पीएम मोदी ने गुजरात के विकास को पूरी दुनिया के सामने रखा. इसी तरह उड़ान भरते हुए पीएम मोदी भी साबरमती से धरोई डैम पहुंचे. पीएम मोदी ने गुजरात के विकास का खाका सी-प्लेन के जरिए सामने रखा है. हिंदुस्तान के लिए ये सी-प्लेन भले ही नया हो, लेकिन दुनिया के कुछ दूसरे देशों में ये काफी पहले से शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में तो इसका खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अगले साल से हिंदुस्तान में भी ऐसे सी-प्लेन उड़ान भरते दिखेंगे. बता दें स्पाइस जेट ऐसे कई सी प्लेन खरीदने वाली है. इन सी प्लेन को खरीदने के लिए स्पाइस जेट 400 मिलियन डॉलर डॉलर चुकाएगा. इस पूरी खबर को पूरा समझने के लिए देखें पूरा शो…

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में मोदी से लेकर राहुल तक के उठाए 26 मुद्दों का A टू Z हिसाब

Rahul Gandhi Photos: नेहरू-गांधी परिवार के नए वारिस, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो प्रोफाइल

Tags

Advertisement