Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम की लाडली हनीप्रीत ने कबूला पंचकूला हिंसा का गुनाह !

राम रहीम की लाडली हनीप्रीत ने कबूला पंचकूला हिंसा का गुनाह !

नई दिल्ली. बलात्कारी बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के मामले में एसआईटी ने अहम खुलासा किया है कि राम रहीम के जेल जाने के बाद हनीप्रीत ने ही पंचकूला दंगे का मास्टर प्लान तैयार किया था. SIT के मुताबिक हनीप्रीत ने ही देश विरोधी वीडियो बनाकर वायरल किया था. इस वीडियो में राम […]

Advertisement
  • October 12, 2017 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. बलात्कारी बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के मामले में एसआईटी ने अहम खुलासा किया है कि राम रहीम के जेल जाने के बाद हनीप्रीत ने ही पंचकूला दंगे का मास्टर प्लान तैयार किया था. SIT के मुताबिक हनीप्रीत ने ही देश विरोधी वीडियो बनाकर वायरल किया था. इस वीडियो में राम रहीम के समर्थन में नारेबाजी की जा रही थी. साथ ही हनीप्रीत के रिश्तेदार भुपिंदर ने बताया कि इन सभी कारनामों को हनीप्रीत ही अंजाम देती थी. उनका कहना है कि उनके मोबाइल और लेपटॉप से काफी खुलासे हो सकते हैं. बता दें 25 अगस्त को हुई हिंसा के लेकर हनीप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत ने पंचकुला हिंसा की साजिश गढ़ने की बात कबूल कर ली है. जिसके बाद हनीप्रीत को राम रहीम के गांव गुरसर मोडिया लेकर पहुंची थी. जबकि इस मामले के अहम गवाह आदित्य इंसां और पवन इंसां फरार है. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SIT का कहना है पंचकूला हिंसा में वांटेड आदित्य और पवन इंसां हिमाचल प्रदेश में हैं. इस मामले में हनीप्रीत सब जानती है. अभी तक पुलिस ने पंचकुला हिंसा में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें इन चारों शख्स को हिंसा के दौरान बनी वीडियो में देखा गया था. गौरतलब है कि सिरसा डेरा की चेयरपर्सन विपासना इंसां से SIT गुरुवार को पूछताछ करेगी. पिछली बार सेहत का हवाला देकर विपासना SIT के सामने पेश नहीं हुई थी.
 

 

Tags

Advertisement