Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना का दावा- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कश्मीर में हद से ज्यादा लौटा राम राज

सेना का दावा- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कश्मीर में हद से ज्यादा लौटा राम राज

सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल बाद कश्मीर में राम राज रिटर्न्स होने वाला है क्योंकि सेना ने बहुत बड़ा दावा किया है. सेना के मुताबिक कश्मीर में चुन-चुन कर आतंकी मार दिए गए हैं. जो बचे हुए हैं वो मारे जाने वाले हैं. जो सीमा पार से आने की तैयारी में है

Advertisement
  • September 28, 2017 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल बाद कश्मीर में राम राज रिटर्न्स होने वाला है क्योंकि सेना ने बहुत बड़ा दावा किया है. सेना के मुताबिक कश्मीर में चुन-चुन कर आतंकी मार दिए गए हैं. जो बचे हुए हैं वो मारे जाने वाले हैं. जो सीमा पार से आने की तैयारी में है उन आतंक के रावणों के लिए कब्र खोदी जा चुकी है.
 
आज के ठीक साल भर पहले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक से हुई थी. साल भर के बाद सेना अब ये दावे के साथ कहने की हालत में है कि उसने कश्मीर में आतंक के रावण को चुन-चुन कर ठिकाने लगा दिया है. उसे दफन कर दिया है और अब रामराज रिटर्न्स की तैयारी होनी चाहिए. 
 
सेना के मेजर जनरल बी एस राजू को कश्मीर में आतंक के रावण के ख़ात्मे का इन्हें हनुमान माना जाता है. दक्षिण कश्मीर के पांच जिले हैं पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और डोडा. इन्हीं पांच जिलों में सबसे ज्यादा आतंक का बोलबाला था. इन जिलों की कमान मेजर जनरल बी एस राजू को सौंपी गई. सेना की विक्टर फोर्स के स्ट्रैटजिक मुखिया. जिसके जिम्मे मिशन ऑलआउट है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement