Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को डर की वजह से हुआ डिप्रेशन !

राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को डर की वजह से हुआ डिप्रेशन !

बीते एक महीने में बाबा राम रहीम की राजदार और उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने जिन हालात का सामना किया है उसकी कल्पना हनीप्रीत ने कभी नहीं की होगी. वो लगातार भाग रही है. अपने ठिकाने बदल रही है जिंदगी के डर ने उसे डिप्रेशन में ला दिया है.

Advertisement
  • September 28, 2017 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बीते एक महीने में बाबा राम रहीम की राजदार और उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने जिन हालात का सामना किया है उसकी कल्पना हनीप्रीत ने कभी नहीं की होगी. वो लगातार भाग रही है. अपने ठिकाने बदल रही है जिंदगी के डर ने उसे डिप्रेशन में ला दिया है.
 
हनीप्रीत के डिप्रेशन में होने की कई मुकम्मल वजह हैं जिन्हें हम एक एक कर आपको बतायेंगे. हनीप्रीत की आखिरी तस्वीर 25 अगस्त की रात सामने आई थी. ये वही तारीख थी जिस दिन बाबा राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने रेप के दो केस में सजा सुनाई थी.
 
इसके बाद हनीप्रीत कहां गई कोई नहीं जानता. वो एक घर से दूसरा घर, एक बस्ती से दूसरी बस्ती. एक शहर से दूसरा शहर और तो और खबरें तो यहां तक सामने आईं कि वो एक देश से दूसरे देश भागती रही. उसकी जिंदगी खानाबदोश की तरह हो गई. पूरे एक महीने बाद हनीप्रीत के दिल्ली में होने की पुख्ता खबर तब सामने आई जब हनीप्रीत के वकील ने खुद कहा कि वो उनसे मिलने दिल्ली के लाजपत नगर आई थी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement