Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम का ये रिश्तेदार हनीप्रीत को लेकर हो जाता है फुर्र !

राम रहीम का ये रिश्तेदार हनीप्रीत को लेकर हो जाता है फुर्र !

क्या हनीप्रीत हवा हो गई ? पिछले 33 दिनों से हनीप्रीत ऐसा रहस्य बनी है. जिसके किस्से हर कोई बता रहा है, लेकिन है कहां, कोई नहीं जानता. वो 48 घंटे के भीतर कहां फुर्र हो गई. दिल्ली में ही छिपी है या कहीं और ?

Advertisement
  • September 27, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्या हनीप्रीत हवा हो गई ? पिछले 33 दिनों से हनीप्रीत ऐसा रहस्य बनी है. जिसके किस्से हर कोई बता रहा है, लेकिन है कहां, कोई नहीं जानता. वो 48 घंटे के भीतर कहां फुर्र हो गई. दिल्ली में ही छिपी है या कहीं और ? ये सवाल पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. हम आपको दिखाएंगे कि हनीप्रीत ने किसके साथ झूम रही थी ? 
 
अगर ये सच है तो हनीप्रीत हरियाणा पुलिस को क्यों नहीं मिल रही क्योंकि उसकी तलाश में पंचकुला पुलिस वारंट के साथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पहुंची थी और डेढ़ घंटे तक इस मकान की तलाशी ली. हनीप्रीत ने अग्रिम जमानत याचिका में ग्रेटर कैलाश के इसी मकान का पता दिया था.
 
 किसी को शक को न हो इसकी वजह ये थी कि ये प्रॉपर्टी डेरा सच्चा सौदा के नाम है लेकिन कोर्ट में जिरह के दौरान खुद अदालत ने ये माना कि हनीप्रीत ने गलत पता लिखवाया. वैसे इस प्रॉपर्टी का केयरटेकर राजीव मल्होत्रा नाम का शख्स है. दावा किया जा रहा है कि राम रहीम और हनीप्रीत कई बार यहां आकर ठहर भी चुके हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement