एंजल बेटी हनीप्रीत ने ‘पापा’ राम रहीम को बर्बाद करने की ली थी तीसरी कसम !
एंजल बेटी हनीप्रीत ने ‘पापा’ राम रहीम को बर्बाद करने की ली थी तीसरी कसम !
राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते की कहानी अब पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है. लेकिन क्या इस रिश्ते का कोई पेंच भी है ? क्या हनीप्रीत राम रहीम से बदला रही है ? ये सवाल इसलिए खड़ा है क्योंकि दावे के मुताबिक हनीप्रीत ने राम रहीम की बर्बादी की कसम खाई थी. वो राम रहीम को ऐसे हाल में धकेलने के मिशन पर जुट गई, जहां से उसकी जिंदगी नरक समान हो जाए.
September 26, 2017 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते की कहानी अब पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है. लेकिन क्या इस रिश्ते का कोई पेंच भी है ? क्या हनीप्रीत राम रहीम से बदला रही है ? ये सवाल इसलिए खड़ा है क्योंकि दावे के मुताबिक हनीप्रीत ने राम रहीम की बर्बादी की कसम खाई थी. वो राम रहीम को ऐसे हाल में धकेलने के मिशन पर जुट गई, जहां से उसकी जिंदगी नरक जैसी हो जाए.
राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों के पन्नों को जितना पलटा जाए. उतने ही ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. जमाने भर के लिए बाप और मुंहबोली बेटी के इस रिश्ते का नया ट्विस्ट भी सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि राम रहीम आज अगर जेल में है, तो उसकी साजिश रची गई थी और पर्दे के पीछे सारा खेल हनीप्रीत ही खेल रही थी.
हनीप्रीत जिस तरह पुलिस की नजरों से बचने के लिए अपना चेहरा बदल रही है. कभी बुर्के में तो कभी साधारण महिला के लिबास में रहकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकती रही. ठीक उसी तरह उसने राम रहीम के लिए भी दो तरह की जिंदगी जी रही थी. एक तो उसकी खासमखास बनकर और दूसरा उससे बदला लेने के लिए है.