Advertisement

सुलगते BHU का सच, इस लापरवाही से बिगड़े हालात

पिछले पांच दिनों से बीएचयू सुलग रहा है. हर रोज बीएचयू से बवाल की एक नई तस्वीर सामने आती है और हर तस्वीर ने बीएचयू प्रशासन पर सवाल खड़े किए. हर सवाल के घेरे में थे बीएचयू के वीसी गिरिशचंद्र त्रिपाठी. ऐसे में वाराणसी कमिनश्नर की जांच रिपोर्ट ने उनपर शिकंजा और कस दिया है.

Advertisement
  • September 26, 2017 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पिछले पांच दिनों से बीएचयू सुलग रहा है. हर रोज बीएचयू से बवाल की एक नई तस्वीर सामने आती है और हर तस्वीर ने बीएचयू प्रशासन पर सवाल खड़े किए. हर सवाल के घेरे में थे बीएचयू के वीसी गिरिशचंद्र त्रिपाठी. ऐसे में वाराणसी कमिनश्नर की जांच रिपोर्ट ने उनपर शिकंजा और कस दिया है.
 
बीएचयू में हुए बवाल से जुड़े ये वो सुलगते हैं जिनके घेरे में हैं बीएचयू के वीसी गिरिशचंद्र त्रिपाठी. वीसी साहब आज दिल्ली में थे कहा ये जा रहा था कि उन्हें सरकार ने तलब किया था. वीसी साहब की मुश्किलें इस लिए भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं क्योंकि वाराणसी कमिश्नर ने बीएचयू बवाल की जांच रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंप दी है जिसमें बवाल के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement