Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम पर हनीप्रीत के पति विश्वास गुप्ता और राखी सावंत ने दी एकसाथ जानकारी

राम रहीम पर हनीप्रीत के पति विश्वास गुप्ता और राखी सावंत ने दी एकसाथ जानकारी

राम रहीम और हनीप्रीत किस तरह पति-पत्नी की जिंदगी जी रहे थे और राम रहीम किस तरह फिल्मों के बहाने मॉडल्स की डिमांड करता था. आज इसी पर डबल खुलासा होगा और ये डबल खुलासा करने वाले 2 बड़े गवाह करेंगे.

Advertisement
  • September 23, 2017 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राम रहीम और हनीप्रीत किस तरह पति-पत्नी की जिंदगी जी रहे थे और राम रहीम किस तरह फिल्मों के बहाने मॉडल्स की डिमांड करता था. आज इसी पर डबल खुलासा होगा और ये डबल खुलासा करने वाले 2 बड़े गवाह करेंगे. 
 
राम रहीम जेल में बंद है और उसके गुनाहों का काला-चिट्ठा एक-एक कर बाहर आ रहा है. दुनियाभर के सामने संत का चोला पहनने वाले राम रहीम ने इतने घिनौने काम किए, जिसका प्रायश्चित वो जेल में बंद रहकर भी नहीं कर सकता. राम रहीम और हनीप्रीत के नाजायज संबंधों पर हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने खुलासा किया और ये सच बताने के लिए हमारे साथ हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता खुद जुड़े हुए हैं.
 
फिल्म एक्ट्रेस राखी सावंत भी हमारे साथ जुड़ीं, जिन्होंने बताया कि मॉडल्स की डिमांड करने वाले राम रहीम का सच और राम रहीम ने उनके लिए स्पेशल ऑफर दिया था. उन्होंने बताया कि राम रहीम और हनीप्रीत ने उनसे मॉडल्स की डिमांड रखी थी. राखी सावंत का कहना है कि राम रहीम जिस किसी से भी मिलता, उसे एक अलग तरह का ड्रिंक पिलाता. इस ड्रिंक को पीने के बाद लड़कियां खुद को राम रहीम के आगे समर्पित कर देती थीं.
 
राम रहीम जब एक बार मुंबई के होटल में रुका, तो राखी सावंत ने उनके वॉशरूम में आपत्तिजनक सामान देखा. राखी सावंत का ये भी कहना है कि राम रहीम का वॉशरूम में जो कुछ मिला, वो बेहद हैरान कर देने वाला था. राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते बाप-बेटी की तरह बिल्कुल नहीं थे. ये खुलासा राखी सावंत ने भी किया है. राखी का कहना है कि उन्होंने इसे लेकर टोका भी था.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement