Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनीप्रीत के साथ-साथ रेपिस्ट राम रहीम के 43 चेलों की तलाश में है पुलिस

हनीप्रीत के साथ-साथ रेपिस्ट राम रहीम के 43 चेलों की तलाश में है पुलिस

आज से ठीक 25 दिन पहले 25 अगस्त को राम रहीम की राज़दार है. उसकी मुंहबोली बेटी और फिल्मी परदे पर राम रहीम की हीरोइन हनी प्रीत को आखिरी बार रोहतक में देखा गया था. हनीप्रीत उसके बाद कहां गई, ये सवाल हरियाणा पुलिस के लिए अब पहेली बन चुका है.

Advertisement
  • September 19, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आज से ठीक 25 दिन पहले 25 अगस्त को राम रहीम की राज़दार है. उसकी मुंहबोली बेटी और फिल्मी परदे पर राम रहीम की हीरोइन हनी प्रीत को आखिरी बार रोहतक में देखा गया था. हनीप्रीत उसके बाद कहां गई, ये सवाल हरियाणा पुलिस के लिए अब पहेली बन चुका है.
 
हरियाणा पुलिस राम रहीम के जिन 43 चेलों की तलाश में है, उनमें हनीप्रीत पहले नंबर पर है. हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस राजस्थान से लेकर बिहार तक की खाक छान चुकी है. अब खबर ये है कि हनीप्रीत नेपाल में छिपी हुई है. वो भेष बदलकर नेपाल में रह रही है.
 
नेपाल में भी राम रहीम का नेटवर्क है और नेपाल में भारतीय मूल के लोगों की भरमार भी है, लिहाजा हनीप्रीत के लिए नेपाल में छिपना कोई मुश्किल काम नहीं है. नेपाल की पुलिस भी अब यूपी और बिहार से सटे बॉर्डर में नाकेबंदी करके हनीप्रीत को तलाश कर रही है. इंडिया न्यूज़ की टीमें भी नेपाल में हैं और इंडिया न्यूज़ को ऐसे महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं, जो इशारा कर रहे हैं कि हनीप्रीत नेपाल में ही है.
 
राम रहीम के साथ हेलीकॉप्टर में रोहतक की सुनारिया जेल तक हनीप्रीत साथ गई थी. उसके बाद से हनीप्रीत लापता है. अब राम रहीम के डेरे की चेयरपर्सन विपश्यना से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हनीप्रीत 25 अगस्त को सिरसा आई थी.
 
दो दिन वो सिरसा डेरे में थी, फिर वहां से गायब हो गई. पहले खबर आई थी कि हनीप्रीत यूपी के लखीमपुर खीरी के साथ नेपाल भाग गई है. अब खबर ये है कि हनीप्रीत बिहार बॉर्डर से नेपाल गई है. इंडिया न्यूज़ की टीमें इस वक्त नेपाल में हैं.काठमांडू में इंडिया न्यूज़ संवाददाता पुलकित नागर मौजूद हैं.
 
 
 

Tags

Advertisement