नई दिल्ली: गुरुग्राम में रेयान स्कूल में सात साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या के बाद स्कूलों में सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. दिल्ली में भी सरकार अभिभावकों के भीतर बच्चे के प्रति बैठे डर को निकालने में जुटी हुई है. स्कूल की सुरक्षा पर दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इंडिया न्यूज/इनखबर से खास बताचीत में कहा कि गुरुग्राम की घटना के बाद हम लोगों की भी चिंता बढ़ गई है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों को मिलाकर लगभग 40 लाख बच्चे पढ़ते हैं. इन सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. सिसोदिया ने कहा कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए चाहे हमें जो भी इंतजाम करने पड़े हम करेंगे. क्योंकि वो बच्चा केवल उन पैरेंट्स का नहीं है वो देश का बच्चा है. अगर उसके साथ कुछ गलत हो रहा है तो देश के साथ गलत हो रहा है.
सिसोदिया ने कहा कि गुरुग्राम में रेयान स्कूल की घटना के बाद से सरकार ने ठोस कदम उठाया है. सरकार ने स्कूल में सुरक्षा इंतजाम, उपकरणों की समय-समय पर जांच करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ-साथ स्कूल में लगे सीसीटीवी और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में स्कूल प्रबंधन को हर महीने सरकार को रिपोर्ट देनी पड़ेगी. इसके साथ ही हमे स्कूल में सिक्योरिटी के रूप में या फिर जिस किसी भी रूप में काम करने वाले लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के आदेश दिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट हर महीने सरकार को देने का निर्देश दिया गया है. स्कूल में जब कोई नया स्टाफ आता है तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन हुआ या नहीं हुआ इन सब की जानकारी स्कूल की ओर से सरकार को मुहैया कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. सिसोदिया ने कहा कि पढ़ाई और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक्सपर्ट की राय ली जा रही है. रिटायर्ड आईपीए ऑफिसर्स की सलाह से जरूरी सुधार दिल्ली के स्कूलों में किए जा रहे हैं. स्कूल में सुरक्षा के इंतजाम पर दिल्ली सरकार की पूरी नजर बनी हुई है. सुरक्षा उपकरणों की समय-समय पर जांच होगी कि वो ठीक से काम कर रहा है या नहीं. डिप्टी सीएम ने कहा कि बच्चों की शिकायत पर मां-बाप तुरंत स्कूल से बात करें.
रेयान की शिकायत बार-बार मिल रही है
सिसोदिया ने कहा कि रेयान स्कूल की शिकायत मुझे बार-बार मिल रही है. दिल्ली के भी मिल रही है. रेयान स्कूल के बच्चे के कुछ पैरेंट्स शिकायत लेकर आए थे. दिल्ली के रेयान स्कूल में पिछले साल टैंक में डूबकर बच्चे की मौत पर सिसोदिया ने कहा कि उस घटना में तो हमे भी लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है. पैरेंट्स ने भी घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी. अगर उस समय सीबीआई जांच हो गई होती तो स्कूल मैनेजमेंट को लगता कि बच्चों की सुरक्षा को हल्के में नहीं ले सकते. सिसोदिया ने कहा कि एक साल के भीतर एक ही स्कूल में दो अलग-अलग जगहों पर दो घटनाए हो चुकी है. मुझे लगता है अब किसी तो जेल जाना पड़ेगा.
(वीडियो में देखें पूरा शो)