Advertisement

राम रहीम की चहेती हनीप्रीत की तालाश में मिला अहम सुराग

दो साध्वियों से बलात्कार का गुनहगार राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. लेकिन इस पाखंडी बाबा के जेल जाने के बाद से पुलिस अगर किसी की शिद्दत से तलाश कर रही है. तो वो है राम रहीम की चहेती हनीप्रीत.

Advertisement
  • September 15, 2017 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़. दो साध्वियों से बलात्कार का गुनहगार राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. लेकिन इस पाखंडी बाबा के जेल जाने के बाद से पुलिस अगर किसी की शिद्दत से तलाश कर रही है. तो वो है राम रहीम की चहेती हनीप्रीत.
 
बलात्कार के मुजरिम राम रहीम के जेल जाने से पहले तक दिलावर डेरा सच्चा सौदा का प्रवक्ता था. लेकिन राम रहीम के जेल जाते ही दिलावर गायब हो गया था. अब दिलावर का पकड़ा जाना कितनी बड़ी कामयाबी है और दिलावर की गिरफ्तारी पुलिस को हनीप्रीत तक कैसे पहुंचाएगी. अभी राम रहीम के इस गुर्गे के गुनाहों का काला चिट्ठा पढ़ लीजिए.
 
दिलावर की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हनीप्रीत के हमराज और भरोसेमंद ड्राइवर प्रदीप को राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है. हनीप्रीत का ड्राइवर प्रदीप पिछले कई दिनों से राजस्थान के सालासर में छिपा हुआ था. अफवाह इस बात की भी है कि हनीप्रीत का फोन राजस्थान के ही बाड़मेर में ट्रेस किया गया है. हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि अभी नहीं की है. लेकिन उसके ड्राइवर प्रदीप की गिरफ्तारी पर खुद हरियाणा के डीजीपी ने मुहर लगाई है.
 
 
प्रदीप हनीप्रीत का ड्राइवर है. ये वो शख्स है जो आखिरी बार अपनी कार में हनीप्रीत को लेकर गया था. दरअसल, 25 अगस्त की रात को हनीप्रीत सुनारिया जेल से संजय चावला, वेदप्रकाश और जितेंद्र के साथ संजय चावला के घर आए . करीब 30 से 40 मिनट तक हनीप्रीत संजय चावला के घर पर रही. इसके बाद डेरा की चेयरपर्सन ने फोन पर संजय चावला से बात की और कहा कि ग्रे रंग की इनोवा कार में प्रदीप और नंदजी जा रहे हैं उनके साथ हनीप्रीत को भेज दो . 
 
 
सुना आपने प्रदीप ही वो शख्स है जो हनीप्रीत को संजय चावला के घर से लेकर सिरसा की तरफ गया. अब वही प्रदीप जब पुलिस के कब्जे में है तो फिर हनीप्रीत कहां है ये राज उसे पता है. संजय चावला के घर से हनीप्रीत को लेकर प्रदीप कहां गया ? किसके पास लेकर गया. रास्ते में हनीप्रीत ने किससे-किससे बात की इन सारी बातों की जानकारी प्रदीप को है. सभी राज जानने के लिए देखिए ये खास रिपोर्ट…

Tags

Advertisement