Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जिस हनीप्रीत पर जान छिड़कता था राम रहीम वो सलमान और अक्षय की दीवानी थी !

जिस हनीप्रीत पर जान छिड़कता था राम रहीम वो सलमान और अक्षय की दीवानी थी !

खुद को हीरोइन, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सबकुछ समझती रही है. लेकिन अब भागी-भागी फिर रही हनीप्रीत पर नया खुलासा हुआ है. ये खुलासा देखिए और इसके पीछे का काला खेल जानिए.

Advertisement
  • September 14, 2017 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली:  बलात्कारी राम रहीम के जेल जाते ही उसके सारे काले कारनामे अब सामने आने लगे हैं. बात करते हैं हनीप्रीत की. हनीप्रीत को लेकर अब कुछ चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि  वो अक्षय कुमार की हीरोइन बनना चाहती थी. वो सलमान ख़ान की ड्रीम गर्ल बनना चाहती थी. वो बॉलीवुड पर राज करना चाहती थी. वैसे तो ये राम रहीम की फिल्मों में दिख चुकी है. खुद को हीरोइन, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सबकुछ समझती रही है. लेकिन अब भागी-भागी फिर रही हनीप्रीत पर नया खुलासा हुआ है. ये खुलासा देखिए और इसके पीछे का काला खेल जानिए.
 
अब तक आपने राम रहीम की फिल्मों में हनीप्रीत के लटके झटके देखे. MSG पार्ट टू में हनीप्रीत को डबल ट्रिपल नहीं कुल 22 रोल में देखा. लेकिन राम रहीम की खासमखास की हसरतें यहीं नहीं रुकीं, वो बॉलीवुड में ना सिर्फ पैर पसारना चाहती थी बल्कि अपने सपनों के स्टार अक्षय कुमार और सलमान ख़ान के साथ फिल्में बनाना चाह रही थी. काफी हद तक इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी जा चुकी थी.
 
 
बलात्कारी राम रहीम ने जितनी भी फिल्में बनाईं. हर फिल्म में वो खुद ही एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, सिंगर, गीतकार सबकुछ वही होता था. इस काम में उसकी सबसे खास हनीप्रीत उसका साथ देती थी. लेकिन राम रहीम और हनीप्रीत की हसरतें चमक दमक भरी फिल्मी दुनिया में आसमान चढ़ रहे थे. 
 
राम रहीम की बॉलीवुड टीम हनीप्रीत को बड़ी हीरोइन बनाने के लिए लगातार बड़े स्टार के साथ लाइज़निंग कर फिल्मों की फिक्सिंग कर रही थी. कहा तो यहां तक जाता है कि अय्याश बाबा की बॉलीवुड टीम ने कुछ बड़े सितारों को लाइन अप भी कर दिया था. राम रहीम की फिल्मों में हनीप्रीत ना सिर्फ हीरोइन या साइड रोल में होती थी
 
 
इंडियन फिल्म एसोसिएशन की लाइफटाइम मेंबर भी बन गई
हनीप्रीत पर बॉलीवुड ऐसा बुखार चढ़ा था कि उसने इंडियन फिल्म एसोसिएशन की लाइफटाइम मेंबर भी बन चुकी थी. इस मेंबरशिप में उसने खुद को बतौर डायरेक्टर और कलाकार रजिस्टर्ड करवाया था. लेकिन इससे पहले कि राम रहीम और उसकी हमसाया हनीप्रीत का सपना पूरा होता, कोर्ट का फैसला आ गया और बलात्कारी राम रहीम सलाखों के पीछे पहुंच गया. राम रहीम के जेल जाने के बाद सिने एंड फिल्म टेलीविजन एसोसिएशन यानी CINTA ने राम रहीम का वर्क परमिट कैंसिल कर दिया.  इंडिया फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने भी राम रहीम और उसकी हनीप्रीत की सदस्यता रद्द कर दी.
 
(वीडियो में देखे पुरा शो)
 
 
 

 

Tags

Advertisement