नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सवार लोगों की जान पर आफत तब आई, जब मेट्रो का दरवाजा खुला रह गया. जी हां. लोगों से खचाखच भरी येलो लाइन की मेट्रो का दरवाजा खुला था और मेट्रो अपनी तेज गति से दौड़ रही थी. हालांकि इस दौरान कोई यात्री गेट के पास नहीं था. जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.
ये लापरवाही येलो लाइन पर चावड़ी बाजार और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच हुई. मीडिया की खबरों के अनुसार रात 10 बजे येलो लाइन पर मेट्रो ट्रेन का दरवाजा अचानक खुल गया. इस दौरान लोगों की सांसे अटक गई. क्योंकि येलो लाइन की मेट्रो में भीड़ भी ज्यादा होती है.
दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी प्रकार की देरी या ट्रेनों के इकट्ठा होने से बचने के लिए ट्रेन को विश्वविद्यालय स्टेशन ले जाया गया. उनका कहना है कि ये समस्या सिर्फ एक दरवाजे के साथ थी.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली एस्कोर्ट मुजेसर की तरफ जा रही मेट्रो में एक बंदर टहलता हुआ नजर आया. मंडी हाऊस से एस्कोर्ट मुजेसर की तरफ जा रही एक मेट्रो में अचानक बंदर घुस आया. खास बात यह है कि यह बंदर काफी देर तक मेट्रो में चहलकदमी करता रहा.
इस दौरान एक शख्स ने मेट्रो के अंदर बंदर को चहचकदमी करते हुए एक वीडियो भी बना लिया है. इस वीडियो में बंदर बड़े आराम से घूमता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही मेट्रो की आवाज भी आ रही है कि अगला स्टेशन बाटा चौक है.