Advertisement

बहुत जल्द राधे मां का भी हाल राम रहीम जैसा होगा ?

प्रश्नकाल में आज का सवाल है क्या राम रहीम के बाद अब राधे मां का नंबर है. ये सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने धमकी देने और आधी रात में अश्लील जैसी बातें करने के आरोप में पंजाब पुलिस को राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज करने या मामला दर्ज नहीं होने की हालत में वाजिब वजह बताने का आदेश दिया है.

Advertisement
  • September 5, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: प्रश्नकाल में आज का सवाल है क्या राम रहीम के बाद अब राधे मां का नंबर है. ये सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने धमकी देने और आधी रात में अश्लील जैसी बातें करने के आरोप में पंजाब पुलिस को राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज करने या मामला दर्ज नहीं होने की हालत में वाजिब वजह बताने का आदेश दिया है.
 
13 नवंबर तक मामले को कोर्ट के सामने रखा जाना है. अगर धमकी और अश्लील बातें करने का आरोप राधे मां पर बनता है तो उसकी भी हालत कमोबेश राम रहीम के जैसी हो सकती है. राम रहीम तो जेल की चक्की पीस ही रहा है. अब अगला नंबर राधे मां का हो सकता है. राधे मां का मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच चुका है.
 
हाईकोर्ट ने पंजाब की कपूरथला पुलिस को राधे मां के मामले पर फटकार लगाई है. ये पूरा मामला आधी रात के फोन कॉल का है. इसे विस्तार से आपको समझाएं उससे पहले देखिए कि सोशल मीडिया राधे मां पर एक्शन की खबर के बाद से कैसे बाबाओं और धर्मगुरुओं का मजाक बना रहा है.
 
राम रहीम रोहतक के सुनरिया जेल में है. और राधे मां जेल के बाहर . लेकिन अगर राधे मां के खिलाफ मामलों की जांच में तेजी लाई गई तो शायद सुखविंदर कौर यानी राधे मां की जगह भी किसी जेल में हो सकती है .
 
फिलहाल ये देखिए कि जैसे ही राधे मां पर बड़े एक्शन की खबर सामने आ रही है तब से उनके कुछ पुराने वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. जैसे ये वाला वीडियो जिसमें राधे मां..कूद-कूद कर नाच गा रही थी. आज से करीब डेढ़ साल पहले राधे मां की वजह से पूरे देश में धर्मगुरुओं को लेकर बहस चल रही थी.
 
वैसे राधे मां का मामला मुंबई में मिठाईवाले के नाम से मशहूर मनमोहन गुप्ता के यहां से शुरू हुआ. जिसमें दहेज प्रताड़ना के साथ कुछ और बातें सामने आई. इसके बाद तो मीडिया रिपोर्ट्स में रोज नए खुलासे होने लगे.
 
हर दूसरे दिन नया-नया मामला सामने आने लगा। मुंबई सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में आधा दर्जन मामले कोर्ट तक पहुंच गए. जिसमें सेक्स रैकेट चलाने से लेकर, काला जादू करने, दहेज प्रताड़ना, और कई इसी तरह के और भी गंभीर आरोप लगे.
 
हालांकि बाद में कुछ मामलों में सुखविंदर कौर को निचली अदालत से राहत भी मिल गई.लेकिन राधे मां को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज कई और मुकदमों की जांच अभी भी जारी है. कुछ में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है . लेकिन कोई भी संगीन मामला आखिरी फैसले तक नहीं पहुंचा है. लिहाजा मीडिया में राधे मां की रिपोर्टिंग ठंडी पड़ गई. 
 

Tags

Advertisement