राम रहीम ने डेरे में अय्याशी के बना रखे हैं ये 40 गुप्त दरवाजे, खुले तो आखें फटी रह गईं
राम रहीम ने डेरे में अय्याशी के बना रखे हैं ये 40 गुप्त दरवाजे, खुले तो आखें फटी रह गईं
अय्याशी और विलासिता का ऐसा कोई सामान नहीं, ऐसा कोई इंतजाम नहीं जो राम रहीम के अय्याश-गाह में ना हो. राम रहीम के रंगीन शीशमहल का रास्ता गुफा से शुरु और अंदर चांदमहल का दीदार. ये बस बानगी है राम रहीम के अप्सरा लोक की.
September 1, 2017 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अय्याशी और विलासिता का ऐसा कोई सामान नहीं, ऐसा कोई इंतजाम नहीं जो राम रहीम के अय्याश-गाह में ना हो. राम रहीम के रंगीन शीशमहल का रास्ता गुफा से शुरु और अंदर चांदमहल का दीदार. ये बस बानगी है राम रहीम के अप्सरा लोक की.
इस गुफा से राम रहीम के रंगमहल में दाखिल होते ही पाखंडी बाबा की अजीबोगरीब दुनिया दिखती है. राम रहीम की रंगीन गलियों से गुजरते ही सामने ताजमहल दिखता है. करोड़ों की लागत से बना ये ताजमहल बिल्कुल आगरा के ताजमहल जैसा है. दीवारों की नक्काशी भी ठीक वैसी ही है.
राम रहीम के ताजमहल का दरवाजा खास सेंसर से खुलता है. अंदर बड़ा सा गुंबद और उसके अंदर सात सितारा होटल जैसा इंतजाम. यहां लाखों रुपये के सोफे लगे हैं. सोफे, पर्दे, लाइटिंग सबको ताजमहल से रंग से रंगा गया है. राम रहीम के ताजमहल के अंदर एक बेडरूम है. सफेद रंग का डिज़ाइनर पलंग और पास में सोफे. 360 डिग्री पर घूमने वाला गोल शाही पलंग, आसपास सोफे. आम आदमी के कल्पना से परे ये राम रहीम का ताजमहल है. सूत्र बताते हैं कि डेरे के अंदर MSG रिज़ॉर्ट में ये कमरा राम रहीम का है. जिसका दरवाजा राम रहीम या फिर हनीप्रीत के अंगूठा लगाने पर ही खुलता है.
कमरे में ना दिखने वाला टीवी बटन दबाते ही दीवार से बाहर निकलता है. जानकार तो यहां तक कहते हैं कि राम रहीम और हनीप्रीत इस कमरे में घंटो समय बिताते थे. राम रहीम के ताजमहल के अंदर जितने कमरे में आप जाएंगे आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. यहां तक कि बाथरूम में भी 40 ईंच का टीवी है. यानी ऐशोआराम के बारे में जितना सोचा जाए उसका एक-एक इंतजाम कोने-कोने में फिट है.
दुनिया में प्यार-मुहब्बत की गवाही देता पेरिस का एफिल टावर और ये राम रहीम के रंगीन मिजाज की कहानी कहता एफिल टावर है. राम रहीम के डेरे में एफिल टावर को विलासिता के रंग से रंगा गया है. पीले रंग की दीवार, पीला सोफा, पीला इंटीरियर मतलब हर तरफ प्यार का पीला रंग. बेडरूम में भी पीले रंग का अनोखा मेल यानी जो भी यहां आए वो एफिल टावर के रंग में रंग जाए.
नकल मास्टर राम रहीम ना सिर्फ अदाकारी की नकल करता रहा..बल्कि असल जिंदगी में भी उसने नकल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. अय्याशी के उस्ताद राम रहीम ने नकल करके ही डेरे में आलीशान शीशमहल खड़ा कर दिया.
राम रहीम के इस शीशमहल में 9 सुईट्स हैं. आसमान से ली गई इन तस्वीरों में जो ताजमहल, एफिल टावर, मून महल, सूर्य महल, हॉर्स महल, जिज्नीलैंड ऐसी जितने भी मकान दिख रहे हैं सबके सब अय्याश बाबा के सेवन स्टार सुइट्स हैं. ज़रा सोचिए भक्तों को बेवकूफ बनाकर और लोगों से पैसे ठगकर राम रहीम ने कितनी कमाई की और उन्हीं पैसों के बूते उसने अपनी गुफा तक को अय्याशी का अड्डा बना डाला.