Advertisement

ये है बाबा राम रहीम का वो राज, जिसे 15 सालों से छिपाए रखा

आखिर राम रहीम का वो कौन सा राज़ है, जो उसने 15 सालों से छिपाए रखा है. वो कौन सी तिलिस्मी गुफा है, जिसमें बैठकर बाबा अपनी मर्जी चलाता था और बाबा का ये कौन सा चेहरा है, जिसने दो राज्यों को बंधक बना दिया. पांच राज्यों में हिंसा फैला दी. प्रश्नकाल में आज बाबा के सीक्रेट कोड भी डिकोड करने वाले हैं, जो पीड़िता ने चिट्ठी में लिखे.

Advertisement
  • August 25, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आखिर राम रहीम का वो कौन सा राज़ है, जो उसने 15 सालों से छिपाए रखा है. वो कौन सी तिलिस्मी गुफा है, जिसमें बैठकर बाबा अपनी मर्जी चलाता था और बाबा का ये कौन सा चेहरा है, जिसने दो राज्यों को बंधक बना दिया. पांच राज्यों में हिंसा फैला दी. प्रश्नकाल में आज बाबा के सीक्रेट कोड भी डिकोड करने वाले हैं, जो पीड़िता ने चिट्ठी में लिखे. 
 
राम रहीम के दोषी ठहराए जाने की खबर आपने सुनी राम रहीम के भक्तों की सरेआम गुंडागर्दी आपने देखी. लेकिन अब देखिए रंगीन मिजाज राम रहीम की वो तिलिस्मी गुफा. जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है.
 
किसी राजमहल से इसकी तुलना करना भी गलत नहीं होगा. इस रंगीन गुफा का एक-एक कोना ग्राफिक्स के जरिए आपको दिखाते हैं. ऐसी गुफा जिसको देखकर आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि किसी आश्रम में ऐसा भी हो सकता है.
 
मतलब इस गुफा में हर वो चीज मौजूद है, जिसके बारे में आप सोच सकते है. राम रहीम इसी गुफा में अपना गंदा खेलता रहा और 15 साल बाद उसे इस गुफा से निकलकर सलाखों के पीछे जाना पड़ा.
 
202 करोड़ की संपत्ति का मालिक गुरमीत राम रहीम का ये कैरेक्टर सामने ना आया होता, अगर पीड़ित ने चिट्ठी ना लिखी होती. लेकिन सवाल है कि आखिर संत का चोला पहनने वाला बाबा क्यों वहशी बना.  उसका डर्टी नंबर 209 क्या है, जो जेल जाते ही उजागर हो गया.
 
क्या है राम रहीम का डर्टी नंबर 209 ? हम आपको बताएंगे राम रहीम की जिंदगी के वो राज़ है जो बेहद चौंकाने वाले हैं. राम रहीम के काले कारनामों के इन पन्नों को जितना पलटा जाएगा, वो उतने ही डर्टी होते जाएंगे. 
 
रेप का दोषी राम रहीम सलाखों के पीछे हैं और समर्थक गुंडागर्दी कर रहे हैं. खुलासा हुआ है कि राम रहीम ने जो गुफा बना रखी थी, उसमें घिनौना खेल खेला जाता था. वहीं पर होता था साध्वियों का शोषण. ये हम नहीं कह रहे, ये खुलासा उस लड़की की चिट्ठी से हुआ है, जिसने राम रहीम को जेल पहुंचा दिया. 15 साल पहले लिखी गई चिट्ठी में क्या है ?
 
पीड़िता ने मुताबिक, हम दिखाने में देवी हैं, मगर हमारी हालत वेश्या जैसी है. मैंने एक बार अपने परिवार वालों को बताया कि यहां डेरे में सब कुछ ठीक नहीं है तो मेरे घरवाले गुस्से में कहने लगे कि अगर भगवान के पास रहते हुए ठीक नहीं है, तो ठीक कहां है ?
 

Tags

Advertisement