Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार-यूपी में दर्द का ‘सैलाब’, बिहार में बाढ़ से अब तक 304 लोगों की मौत

बिहार-यूपी में दर्द का ‘सैलाब’, बिहार में बाढ़ से अब तक 304 लोगों की मौत

यूपी से लेकर बिहार और बंगाल से लेकर असम तक चारों तरफ बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बाढ़ से बिहार की हालत और भी ज्यादा खराब है. चारों तरफ जल सैलाब देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि पीएम मोदी 26 अगस्त को बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. बता दें कि सूबे में बाढ़ से अब तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

Advertisement
  • August 22, 2017 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. यूपी से लेकर बिहार और बंगाल से लेकर असम तक चारों तरफ बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बाढ़ से बिहार की हालत और भी ज्यादा खराब है. चारों तरफ जल सैलाब देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि पीएम मोदी 26 अगस्त को बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. बता दें कि सूबे में बाढ़ से अब तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. 
 
बिहार में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है. बाढ़ प्रभावित दरभंगा से दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. महिला की मौत के बाद मुखाग्नि देकर उसे पानी में बहा दिया गया क्योंकि शव जलाने के लिए सूखी जमीन नहीं बची थी. वहीं, बिहार के बगहा में बाढ़ के बाद नाव चलाने वाला एक शख्स फरिश्ता बनकर सामने आया है. गंडक नदी में करीब 200 लोगों की जान बचाई थी.
 
बगहा में आई बाढ़ के बाद सकड़ बह गई है जिससे यूपी और बिहार का कनेक्शन टूट गया है. लोगों के लिए सिर्फ नाव का ही सहारा बचा है. हालांकि, बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं. 
 
बिहार के अलावा यूपी में भी बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. राज्य के 22 जिलों में अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है. यूपी के आजमगढ़ में बाढ़ के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन कैंप लगाकर लोगों की मदद में जुटा है. बलिया में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं और लोग पलायन को मजबूर हैं.
 
असम के 12 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपाया है. अब तक 70 लोगों के मारे जाने की खबर है. असम के सोनितपुर में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गांवों में पानी घुसने से भारी तबाही मची है.
 
झारखंड के साहेबगंज में गंगा नदी में भारी उफान की वजह से 200 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर में नदी से रेस्क्यू की तस्वीरें सामने आई हैं. कोबरा बटालियन ने चेन बनाकर लोगों को नदी पार करवाई. इस तरह से देखा जाए तो चारों ओर बाढ़ का कोहराम मचा हुआ है. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो- 

Tags

Advertisement