नई दिल्ली: मौज-मस्ती और पिकनिक के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का खर्चा और वो भी सूर्यग्रहण पर. अमेरिका में सूर्यग्रहण को उत्सव सरीखा मनाया जा रहा है. हजारों लोग सड़क पर हैं, छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. 5 घंटे का ये सूर्यग्रहण कितना खास है और किस तरह लोग जश्न में डूबे हुए हैं.
आज साल का दूसरा सूर्यग्रहण पड़ना है. भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 16 मिनट पर सूर्यग्रहण का खास संयोग बन रहा है. 5 घंटे 18 मिनट की अवधि वाला ये सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन सात समंदर पार इसे लेकर अनोखी धूम देखने को मिल रही है. ये मौका 99 साल बाद आया है, जब अमेरिका में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा.
यही वजह है कि इस सूर्यग्रहण को ऐतिहासिक बनाने के लिए अमेरिका ने खास तैयारियां की हैं. इस भौगोलिक घटनाक्रम को देखने के लिए अमेरिका में सार्वजनिक छुट्टी कर दी गई है. जिन राज्यों में सूर्यग्रहण दिखना है, वहां कंपनियों को बंद रखा गया है. इससे अमेरिका को करीब 5 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
सूर्यग्रहण के दीदार का शौक पूरा करने के लिए अमेरिका के लोग भी बेहिसाब पैसा खर्च कर रहे हैं. ऐतिहासिक सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सब जोश में हैं. इनमें से ज्यादातर लोग उन जगहों पर जा रहे हैं, जहां से सूर्य ग्रहण सबसे साफ दिखाई देगा तो कई लोग ऐसे हैं, जो पिकनिक पर निकल गए हैं. मतलब एक तरह से पूरा अमेरिका जोश में है और ऐसा कम ही दिखता है.
कई अमेरिकी कंपनियां ऐसी हैं, जो सूर्यग्रहण से खासा मुनाफा कमा रही हैं. फूड एंड बेवरेज, चश्मा, टी-शर्ट, ट्राउजर और भी बहुत सारी कंपनियां मालामाल हो रही हैं. अमेरिका में 99 साल बाद पूर्ण सूर्यग्रहण पड़ रहा है, लिहाजा सबसे ज्यादा डिमांड चश्मों की है. एक से बढ़कर एक स्टाइलिश थ्री-डी ग्लासेज और सनग्लासेज मार्केट में बेचे जा रहे हैं.
अनुमान के मुताबिक सूर्यग्रहण देखने के लिए अमेरिका में करीब 10 करोड़ रुपये के चश्मे बिक गए. अमेरिकन कंपनी पेपर ऑप्टिक्स ने ही खासतौर पर 3 करोड़ 70 लाख चश्मे बनाए थे. इस कंपनी ने एक दिन में 5 लाख से भी ज्यादा चश्मे बेचे हैं. इसके अलावा एक करोड़ चश्मों की बिक्री ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन से हुई है.
कुल मिलाकर अमेरिका सूर्यग्रहण के उत्सव में डूबा हुआ है और इस उत्सव में बेहिचक और बेहिसाब पैसा खर्च किया जा रहा है. ये आंकड़ा 5 हजार करोड़ रुपये के आसपास जा ठहरता है. अमेरिका में करीब 8 करोड़ 70 लाख लोग ऐसे हैं, जो नौकरी करते हैं. ये सब लोग सूर्यग्रहण के चलते छुट्टी पर हैं हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी लोग ऐतिहासिक सूर्यग्रहण देखने के लिए सड़क पर इकट्ठा होंगे. इनके लिए अलग से इंतजाम भी किए गए हैं.
लिहाजा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इसे फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव दिखाएगी. लाइव प्रसारण दुनिया के 12 जगहों से होगा. इसके लिए 50 हजार फीट की ऊंचाई पर कैमरे सेट किए गए हैं. ये पहली दफा होगा जब 95% लोग इसे इंटरनेट के जरिए देखेंगे. सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर का भी नया रिकॉर्ड बनेगा. इसके अलावा कई ऐसे तरीके हैं, सूर्यग्रहण के समय जिनका खास ख्याल रखना होता है.