Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: डोकलाम के बाद लद्दाख में चीनी सेना ने की घुसपैठ, भारतीय सेना ने रोका तो शुरू की पत्थरबाजी

Video: डोकलाम के बाद लद्दाख में चीनी सेना ने की घुसपैठ, भारतीय सेना ने रोका तो शुरू की पत्थरबाजी

डोकलाम में सारे दांव बेकार हो गए तो चीन ने लद्दाख में लड़ाई शुरू कर दी है. चीनी सैनिकों ने लद्दाख में दो इलाकों में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश की और जब भारत के जवानों ने विरोध किया तो चीन के सैनिक बौखला गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी.

Advertisement
  • August 19, 2017 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: डोकलाम में सारे दांव बेकार हो गए तो चीन ने लद्दाख में लड़ाई शुरू कर दी है. चीनी सैनिकों ने लद्दाख में दो इलाकों में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश की और जब भारत के जवानों ने विरोध किया तो चीन के सैनिक बौखला गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाब में भारत के जवानों ने भी चीन के सैनिकों पर जमकर पत्थर बरसाए.

ये भी पढ़ें: डोकलाम विवाद: BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने सितंबर में चीन जा सकते हैं PM मोदी
दरअसल लद्दाख के पेंगोंग झील के पास फिंगर फोर इलाके में चीनी सैनिक पथराव करते हुए अंदर तक घुस गए. फिंगर फाइव इलाके में भी पत्थरबाजी के बीच घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया. अचानक हुए इस हमले के बावजूद हमारे जवान वहां से तब तक नहीं हिले जब तक चीनी सैनिक पीछे नहीं हट गए.

ये भी पढ़ें: डोकलाम विवाद को लेकर भारत ने नहीं बढ़ाई सैनिकों की संख्या

करीब आधे घंटे तक चीन के सैनिक इसी तरह पत्थर बरसाते रहे. भारतीय जवानों से मारपीट करते रहे. इस झड़प में दोनों देशों के सैनिकों को हल्की चोटें आईं. आजादी की 70वीं सालगिरह पर भारत के जवानों ने चीनी सैनिकों को मिठाई खिलाकर अपना बड़ा दिल दिखाया था लेकिन तंगदिल चीन की फितरत नहीं बदली. उसने एक बार फिर कायरों की तरह धोखा दिया और पीठ पर वार किया है.

ये भी पढ़ें: चीन की गीदड़ भमकी- 2 हफ्ते के अंदर भारत में कर सकते हैं मिलिट्री ऑपरेशन

दरअसल पेंगोंग झील हिमालय में भारत और चीन के बीच उस इलाके में पड़ती है जहां सीमा रेखा को लेकर दोनों देशों में विवाद है. पेंगोंग झील करीब 14 हजार फीट की ऊंचाई पर है और भारत के लद्दाख से तिब्बत तक फैली है. यहां चीन फिंगर फोर इलाके तक सड़क बना चुका है जो लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर है.

बता दें कि 1990 के दशक में सबसे पहले भारत ने इस इलाके पर दावा किया था जिसके बाद चीनी सेना हरकत में आई और यहां एक सड़क बनाकर इसे अक्साई चीन का हिस्सा बताने लगा. हालांकि बाद में भारत ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया पर चीन लगातार इस झील पर अपना दावा जताता रहा है.

ये भी पढ़ें: डोकलाम के बाद सिक्किम बॉर्डर पहुंचा चीन, 5100 मीटर की ऊंचाई पर किया युद्धाभ्यास

करीब 4,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पेंगोंग झील करीब 135 किलोमीटर के इलाके में फैली है. झील का 45 किलोमीटर का इलाका भारत के हिस्से में आता है जबकि 90 किलोमीटर इलाके पर चीन का कब्जा है यानी भारत से दोगुना दोनों देश अपने अपने इलाके में झील की निगरानी करते हैं.

Tags

Advertisement