नई दिल्ली: जन्माष्टमी के मौके पर इंडिया न्यूज़ आपको एक खास शो दिखाने जा रहा है. इस शो में आप लीलाधर कृष्ण के ऐसे सबूत देखेंगे जो इस बात के गवाह हैं कि कृष्ण आज भी अपने चाहने वालों के बीच जिंदा हैं.
आपने उस वटवृक्ष को देखा जहां श्रीकृष्ण ने दुनिया को गीता का ज्ञान दिया था और अब आपको उस कदंब के पेड़ के नीचे लेकर चलते हैं. जहां के बारे में कहा जाता है यहां कृष्ण गोपियों के कपड़े चुरा लिया करते थे. वो कदंब का पेड़ आज भी यमुना के किनारे खड़ा है और कृष्ण के मौजूदगी का सबसे बड़ा सबूत है.
इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल है कि बाणासुर के वंशज आज भी मौजूद हों और उनकी बस्ती को राक्षसों का गांव कहा जाता हो. उन पहाड़ों पर एक किला भी दिखा, वही किला जिसका जिक्र सदियों पहले शिवपुराण में हुआ था.
कहा गया था कि इसी किले में भगवान कृष्ण और बाणासुर के बीच भयानक युद्ध हुआ था. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे, कि उस किले में युद्ध के तमाम निशान आज भी मौजूद हैं. देखिए ये पूरी कहानी इस वीडियो में.