एक दिन ये दुनिया खत्म हो जाएगी और वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे !

एक सवाल पूरी दुनिया के दिलो दिमाग में हमेशा रहता है कि आखिर ये दुनिया कब खत्म होगी और होगी तो कौन सा ऐसा कारण इसके इस दुनिया के विनाश की वजह बनेगा. तमाम भविष्यवाणियां हुई, तारीख तय हुई लेकिन फिल्मे भी बनी लेकिन इस दुनिया के वजूद को खत्म करने वाली ताकत के बारे में पुख्ता तौर पर कोई नहीं बता पाया है.

Advertisement
एक दिन ये दुनिया खत्म हो जाएगी और वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे !

Admin

  • August 6, 2017 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: एक सवाल पूरी दुनिया के दिलो दिमाग में हमेशा रहता है कि आखिर ये दुनिया कब खत्म होगी और होगी तो कौन सा ऐसा कारण इसके इस दुनिया के विनाश की वजह बनेगा. तमाम भविष्यवाणियां हुई, तारीख तय हुई लेकिन फिल्मे भी बनी लेकिन इस दुनिया के वजूद को खत्म करने वाली ताकत के बारे में पुख्ता तौर पर कोई नहीं बता पाया है.
 
ये सवाल हमने आज इसीलिए उठाया क्योकि इश सवाल पर दुनिया के कुछ वैज्ञानिकों में बहस चल रही है. एक तबका है जो दुनिया के वजूद के लिए ज्वालामुखी को सबसे बड़ा खतरा मान रहा है. काम्पी फ्लेग्रेई एक ऐसी ज्वालामुखी है जिसका इतिहास बेहद भयानक रहा है. अब तक इस ज्वालामुखी में तीन बार बड़े विष्फोट हुए है.
 
पहला विष्फोट दो लाख साल पहले, दूसरा 35 हजार साल पहले और तीसरा 12 हजार साल पहले है. तीनों ही बार इस ज्वालामुखी ने जो तबाही लाई. उसने अपने आस पास इंसानी वजूद को खत्म कर दिया. उसकी तस्वीर भी दिखाएंगे आपको लेकिन पहले जरा आप काम्पी फ्लेग्रेई ज्वालामुखी के बारे में जान लीजिए.
 
यही है धरती के अंदर दुनिया के खात्में का प्लान लिए बैठा जिन्न. जब तक ये जिन्न धरती रुपी बोतल में बैठा है तब तक हम और आप चैन की सांस ले रहे है लेकिन डजिस दिन है. ये जिन्न जाग गया समझों पूरी दुनिया पर कयमात आ जाएगी. भारत से 6565 किलोमीटर दूर है.
 
इटली की धरती में जो हलचल हो रही है. उसका पूरी दनिया के साथ हमसे भी है. क्योकि धरती के गर्भ में मची खलबली जिस दिन सतह पर आएगी. उस दिन उसका सीधा प्रभाव हम पर भी पड़ेगा. इटली के पास भूमध्य सागर में स्थित काम्पी फ्लेग्रेई ज्वालामुखी को क्यों पूरी दुनिया के लिए आने वाले वक्त के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा है.
 
इटली के नेपल्स शहर के पास नेपल्स की खाड़ी में मौजूद काम्पी फ्लेग्रेई कोई एक ज्वालामुखी नहीं है. ये कई ज्वालामुखियों का जाल है.इसीलिए इसे महाज्वालामुखी या सुपर वॉल्केनो कहा जाता है. इसके आस-पास क़रीब पांच लाख लोग रहते हैं. कहा जाता है कि इस महाज्वालामुखी का मुंह क़रीब सात मील के दायरे में है. इसमें दो लाख साल पहले 35 हज़ार साल पहले और 12 हज़ार साल पहले महाविस्फोट हो चुके हैं.
 
सुपर वॉल्केनो काम्पी फ्लेग्रेई इटली में मतलब होता है जलती हुई ज़मीन जो आकडे है उसके मुताबिक ये सुपर वॉल्केनो पिछले पांच सौ सालों से शांत रहा है1538 के बाद से इसमें कोई विस्फोट नहीं हुआ है. लेकिन हाल के दिनों में काम्पी फ्लेग्रेई तेज़ हलचलें होती देखी गई हैं.
 
जिसके बाद इटली की सरकार ने इस ज्वालामुखी से ख़तरे के एलर्ट का स्तर बढ़ा दिया था. काम्पी फ्लेग्रेई के सीने में दहकते लावा का तापमान इतना बढ़ गया है कि बहुत जल्द लावा और गैसों के दबाव से इसमें विस्फोट हो सकता है. और अगर ऐसा हुआ तो पिघली हुई चट्टानें विस्फोट की वजह से आसमान में हज़ारो फिट ऊपर तक जा सकती हैं. इसीलिए इस शहर को दुनिया का सबसे बड़ा प्रेशर कुकर कहते है.
 
काम्पी फ्लेग्रेई ज्वालामुखी में विस्फोट की सूरत में इससे निकलने वाली राख हज़ारों मील दूर तक फैल सकती है. मगर ये विस्फोट कब होगा और कितना भयानक होगा इसकी तारीख किसी को नहीं मालूम और वही तारीख कयामत का दिन भी होगी.

Tags

Advertisement