Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खाना खिलाना पड़ गया भारी, पांच फीट उंची दीवार से झपट्टा मार बाड़े में खींच ले गया भालू

खाना खिलाना पड़ गया भारी, पांच फीट उंची दीवार से झपट्टा मार बाड़े में खींच ले गया भालू

थाईलैंड के फेटबचुन इलाके के एक बौद्ध मंदिर की घटना, खाना खिलाने के चक्कर में शख्स के उपर भालू ने कर दिया हमला

Advertisement
  • August 4, 2017 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: कुछ सेकंड के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालकर किसी खूंखार जानवर के नजदीक जाना या फिर उसके बाड़े के बिल्कुल करीब पहुंचने का काम कोई मुर्ख ही कर सकता है. यह जानते हुए कि उसके सामने जो जानवर है वो हमला कर सकता है, मार सकता है, फिर भी लोग जाने से नहीं कतराते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जो दिल दहला देने वाली है.
 
भालू के बाड़े में एक शख्स पहुंच गया. जैसे ही व्यक्ति बाड़े में पहुंचा भालू ने अपने पंजे में जकड़ लिया. शख्स के चीखने-चिल्लाने के बाद भी भालू वहां से टस से मस नहीं हुआ. दीवार के पास जब तक भालू था तब तक दोस्त डंडे से पत्थर से मारते रहे लेकिन भालू इस शख्स को खींचकर ले जाने लगा, अब तो कोई बचाने वाला भी नहीं है.
 
 
पिंजड़े के अंदर भालू शख्स को नोचने लगा. अब तक गार्ड्स को भी जानकारी मिल गई और ये देखिए गार्ड्स सीधे पिंजरे में डंडे लेकर घुस जाती है और दनादन भालू को डंडे से पीटने लगती है. गंभीर रुप से ज़ख्मी इस शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया फिलहाल अस्पताल में छुट्टी मिल गई है. 
 
दरअसल ये घटना थाईलैंड के फेटबचुन इलाके के एक बौद्ध मंदिर की है. मंदिर प्रशासन ने भालू को बाड़े में पाल रखा था. अपने दोस्तों के साथ नाएफुम नाम का ये शख्स मंदिर आया था तभी दोस्तों ने बाड़े में इस भालू को देखा. शख्स ने भालू को खाने के लिए कुछ-कुछ सामान गिरा रहा था तभी पांच फीट उंची दीवार पर भालू झपट्टा मार दिया और शख्स को बाड़े में खींच ले गया था.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement