नई दिल्ली: देश के दहशतगर्दों के खिलाफ काउंटडाउन शुरू है, कश्मीर में आतंक फैलाने वालों को हमारी सेना और पुलिस चुन-चुन कर मार रही है. इस साल अब तक 116 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. दो दिन पहले ही मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु दुजाना का एक ऑडियो जारी हुआ.
अबु दुजाना ने जिसमें कबूल किया है कि पाकिस्तान ने उसका इस्तेमाल किया और इस ऑडियो में वो सेना को बधाई भी देता है. कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपना रखी है. सूत्रों के मुताबिक, जो आतंकी सरेंडर नहीं कर रहे, उन्हें खत्म करने की पॉलिसी अपनाई गई है. इस साल अभी तक 116 आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुका है.
सुरक्षाबलों के एक्शन से आतंकियों में खलबली मची हुई है. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के ऑपरेशन से कश्मीर में आतंकियों के हाथ-पांव किस कदर फूल रहे हैं. उसकी तस्दीक ये ऑडियो करती है. 1 अगस्त को अय्याश आतंकी अबु दुजाना को मार गिराने से पहले सुरक्षाबलों ने उससे सरेंडर करने को कहा तो उसकी आवाज़ कांपने लगी.
पुलवामा के हाकरीपोरा में सुरक्षाबलों से बुरी तरह घिरने के बावजूद दुजाना सरेंडर करने को तैयार नहीं हुआ लेकिन उसने कबूल किया कि वो पाकिस्तानी एजेंसियों का मोहरा बन गया. लश्कर के कमांडर दुजाना ने सरेंडर करने से मना किया तो ऑपरेशन ऑल आउट के लिए कमर कस चुके सुरक्षा बलों ने उस घर पर गोलियां बरसा दीं. जिसमें दुजाना और उसका साथी छिपा था.
सुक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दुजाना और उसका साथी आरिफ दोनों मारे गए. कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षा बलों के कदम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. एक एक दहशतगर्द को चुन चुन कर ठिकाने लगाया जा रहा है. दुजाना को ढेर करने के अगले दिन सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली. कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए.
आतंकी अबु दुजाना के मारे जाने के बाद आतंकवादी संगठन लश्कर-तैयबा ने घाटी में नंबर टू की हैसियत रखने वाले अबु इस्माइल को अपना नया कमांडर बनाया है. 22 साल का इस्माइल पाकिस्तान के मीरपुर का रहने वाला है. 4 साल से वो अनंतनाग और आसपास के इलाकों में सक्रिय है. पिछले महीने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का आरोप भी अबु इस्माइल पर ही है.
अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद से ही कश्मीर घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए सेना और सुरक्षा बलों ने बड़ा ऑपरेशन चला रखा है. अबु इस्माइल और उसके दो और साथी आजाद मलिक और मुजम्मिल मंजूर की पहचान भी कर ली गई है. तीनों आतंकी सुरक्षाबलों के निशाने पर हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)