क्या है चोरी काटने का ‘1008 कनेक्शन’, दिल्ली समेत पांच राज्यों में चोटीकटवा की दहशत

राजधानी दिल्ली सहित देश के पांच राज्यों में रहस्यमय ढंग से महिलाओं की चोटी काटने का सिलसिला लगातार जारी है. आज आगरा में चोटी काटने के आरोप में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. जिन महिलाओं की चोटी कटी है. उनके ऐसे-ऐसे बयान सामने आ रहे हैं

Advertisement
क्या है चोरी काटने का ‘1008 कनेक्शन’, दिल्ली समेत पांच राज्यों में चोटीकटवा की दहशत

Admin

  • August 2, 2017 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित देश के पांच राज्यों में रहस्यमय ढंग से महिलाओं की चोटी काटने का सिलसिला लगातार जारी है. आज आगरा में चोटी काटने के आरोप में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. जिन महिलाओं की चोटी कटी है. उनके ऐसे-ऐसे बयान सामने आ रहे हैं कि मामला उलझता जा रहा है. 
 
पुलिस छानबीन में जुटी है. लेकिन सवाल ये है कि ऐसा कौन कर रहा है. किसी लड़की या महिला की चोटी काटने से किसे फायदा हो सकता है और क्या फायदा हो सकता है. इस सवाल के जवाब की तलाश के दौरान ही मीडिया रिपोर्ट्स में 1008 वाला कनेक्शन सामने आया है. इंडिया न्यूज इस पूरे मामले में अब दूध का दूध और पानी का पानी करने जा रहा है. 
 
महीने भर से रहस्यमय तरीके से महिलाओं-लड़कियों की चोटी कटने का सिलसिला जारी है और हर गुजरते दिन के साथ शिकार बढते जा रहे हैं. इस बीच इस कांड में नया मोड़ आ गया है. जिसके मुताबिक रहस्यमय तरीके से चोटी काटने वाला जो कोई भी है. वो उसका टारगेट 1008 महिलाओं की चोटी काटने का है और अबतक वो करीब 80 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है.
 
राजस्थान, हरियाणा , दिल्ली, उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश इन तमाम राज्यों में पर महिलाओं के बाल काटे गये हैं. दिल्ली के छावला इलाके का कांगनहेड़ी गांव है. इस गांव में महिलाओं के बाल कटने की अबतक चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं. महिलाएं घबराई हुई हैं वो घर से बाहर तक निकलना नहीं चाहती. इस गांव में एक ही दिन तीन महिलाओं को बाल कटे.
 
कांगनहेड़ी गांव की महिला का नाम श्रीदेवी है. श्रीदेवी पहली शिकार है. 30 जुलाई को काम से घर लौटी तो सिर में तेज दर्ज हुआ और फिर बेहोशी छा गई. आंख खुली तो सिर के पीछे से चोटी कटी हुई थी. मुनीश नाम की महिला के इसी दिन दोपहर में बाल कटे मिले.
 
चोटी काटने की 60 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पुलिस केस दर्ज हो चुका है. पुलिस के सामने और मीडिया रिपोर्ट्स में कई सबूत सामने आ चुके हैं. कई ऐसे केस सामने आए हैं जिसमें लोग आशंका की वजह से पीट-पीट कर जान ले रहे हैं. इन तमाम बातों से ये सवाल अभी भी ज़िंदा है कि चोटी काटता कौन है ? 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement