Advertisement

…जब मम्मी की गलती की सजा मिली इस मासूम को

मम्मी-पापा की गलती से मासूम की जान मुश्किल में फंस जाती है, ढाई साल की मासूम अल्टो कार के अंदर बंद और ड्राइविंग सीट पर खड़ी होकर चीख रही है बाहर मां की बेचैनी बढ़ती जा रही है. मां कभी अपने बच्ची को देखती है कभी माथा पकड़ लेती है और कार का दरवाजा अंदर से लॉक है.

Advertisement
  • August 2, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जयपुर: मम्मी-पापा की गलती से मासूम की जान मुश्किल में फंस जाती है, ढाई साल की मासूम अल्टो कार के अंदर बंद और ड्राइविंग सीट पर खड़ी होकर चीख रही है बाहर मां की बेचैनी बढ़ती जा रही है. मां कभी अपने बच्ची को देखती है कभी माथा पकड़ लेती है और कार का दरवाजा अंदर से लॉक है. 
 
दरअसल मां ढाई साल की मासूम को लेकर बाजार आई थी. यहां कार को खड़ी कर पास के दुकान में गई लेकिन कार में ही बच्ची को छोड़ गई. कार की चाभी भी कार के अंदर ही छोड़ गई. जब बच्ची हिली-डुली तो सेंटर लॉक हो गया जिसके बाद मासूम को घुटन महसूस होने लगी और बिलखने लगी.
 
 
कार में मासूम को रोते हुए इंडिया न्यूज संवाददाता जितेश जेठानन्दानी ने देखा. इसके बाद आनन-फानन में कार बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश शुरु हुई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सबकी सांसें अटक गई. तब तक बच्ची की मां ने देखा की कार के पास भीड़ इकट्ठा हो गई तो वो दौड़ी-दौड़ी आई और मासूम को देखकर उसके होश उड़ गए. फिर दरवाजा खोलने की कोशिश शुरु हुई.
 
 
ऐसे तकरीबन 20 मिनट तक कोशिश की गई लेकिन दरवाजा नहीं खुला. अंदर बच्ची चीखती रही चिल्लाती रही थी. आखिरकार कार का शीशा तोड़कर अंदर से कार का गेट खोला गया और मासूम को बाहर निकाला गया. जयपुर की इस तस्वीर ने ऐसे मम्मी-पापा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है जो इस तरह की गलतियां अक्सर करते हैं.

Tags

Advertisement