Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दूसरे की जान बचाने के लिए इस पुलिसवाले ने मगरमच्छ के सामने लगाई छलांग

दूसरे की जान बचाने के लिए इस पुलिसवाले ने मगरमच्छ के सामने लगाई छलांग

आपको याद होगा कई बार ऐसा होता है कि हमारी आंखों के सामने कोई मौत और ज़िंदगी के बीच जूझ रहा होता है. हमारी नज़रों के सामने किसी की जान जा रही होती है लेकिन हम सब देखने के बावजूद मदद के लिए आगे नहीं बढ़ते है.

Advertisement
  • July 31, 2017 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आपको याद होगा कई बार ऐसा होता है कि हमारी आंखों के सामने कोई मौत और ज़िंदगी के बीच जूझ रहा होता है. हमारी नज़रों के सामने किसी की जान जा रही होती है लेकिन हम सब देखने के बावजूद मदद के लिए आगे नहीं बढ़ते है.
 
बार-बार ऐसी तस्वीरों के बाद हम कहते हैं कि इंसान कितना बदल गया है. लेकिन आज हम आपके सामने जो  कैसे एक पुलिसवाले ने एक महिला को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी. सिर्फ यही सोचकर की जिंदगी कितनी जरूरी है.
 
सबसे पहले दो तस्वीरें आपके सामने रख रहे हैं. पहली तस्वीर में मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना का वही वीडियो है जिसमें इंसानियत का नामोनिशान नहीं है. दूसरी तस्वीर आज की है. जिसने इंसानियत की नई मिसाल गढ़ी है. देखिये एक महिला इस गहरी नदी के बीचों-बीच डूब रही है. इसे डूबता देख, ये शख़्स बिना वक़्त गंवाए तेज़ वेग वाले समुद्र में छलांग लगा देता है.
 
अपनी ज़िंदगी को दांव पर लगाने से हिचकिचाता नहीं है. बल्कि पूरे जज़्बे और हौसले के साथ तेज़ी से तैरता हुआ महिला को बाहर निकालने के लिए आगे बढ़ता जाता है. क्योंकि वो किस हद तक पानी में डूब चुकी है इसका अंदाज़ा तस्वीरों से ही लगाया जा सकता है. देखिये बामुश्किल इसके सिर का हिस्सा थोड़ा-थोड़ा सा दिखाई पड़ रहा है.
 
नदी में वो इतना पानी पी चुकी है कि वो बस अब आखिरी सांस लेने वाली है. तभी इस आदमी की नजर इस महिला पर पड़ती है और बिना कुछ सोचे-समझे वो इस नदी में कूद जाता है. ये नदी इंद्रावती है. महानदी के जरिए समंदर में गिरने से पहले इस नदी की धार मोटी हो जाती है.
 
मतलब जहां नदी समंदर में गिरती है वहां मुहालने पर सिल्ट जम जाता है और नदी फूल जाती है. उसमें पानी बहुत ज्यादा भर जाता है और उस पानी में सबसे ज्यादा खतरा मगरमच्छों का होता है. हमको-आपको इन बातों की बहुत ज्यादा जानकारी भले न हो लेकिन इंद्रावती और उसकी जैसी सहायक नदियों के बारे में उसके किनारे बसे लोगों को ये सारी बातें पता हैं .लेकिन इसी इंद्रावती में ये महिला डूब रही है.
 
उसकी जान को दोहरा खतरा है पहला खतरा तो तुरंत का दिख रहा है कि वो डूबने वाली है. दूसरा खतरा है कि किसी समय कोई मगर उसे पानी में खींच सकता है. लेकिन तभी ये युवक ने पानी में कूदा और महिला की जान बचाई.
 

Tags

Advertisement