Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दहशत का कारोबारी दाऊद अब हिंदुस्तान में मीठे जहर की साजिश रच रहा है

दहशत का कारोबारी दाऊद अब हिंदुस्तान में मीठे जहर की साजिश रच रहा है

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम हिंदुस्तान के खिलाफ ऐसी जहरीली साजिश रच रहा है. जो सैकड़ों हजारों जिंदगियां बरबाद कर सकती है. ये साजिश किसी बम-बारूद या आतंकी हमले की नहीं बल्कि हिंदुस्तान के नौजवानों के नस नस में मीठा जहर फैलाने की है.

Advertisement
  • July 31, 2017 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम हिंदुस्तान के खिलाफ ऐसी जहरीली साजिश रच रहा है. जो सैकड़ों हजारों जिंदगियां बरबाद कर सकती है. ये साजिश किसी बम-बारूद या आतंकी हमले की नहीं बल्कि हिंदुस्तान के नौजवानों के नस नस में मीठा जहर फैलाने की है.
 
गुजरात में रविवार को चार हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा के ड्रग्स जब्त किए गए. ये जहर गुजरात के रास्ते देश के अलग अलग शहरों में पहुंचाने की योजना थी. इसके लिए समंदर के रास्ते शिप से करीब डेढ़ हजार किलो हेरोइन भारत भेजी जा रही थी पर भारतीय कोस्ट गार्ड की मुस्तैदी ने इस पूरी साजिश को नाकाम कर दिया. आज हम आपको बताएंगे कि दाऊद की डी कंपनी कैसे हिंदुस्तान में मीठे जहर का कारोबार फैलाती जा रही है.
 
दहशत का कारोबार करने वाला दाऊद अब हिंदुस्तान में मीठे जहर की साजिश रच रहा है. देश में आतंक फैलाने की साजिश नाकाम हुई तो अब वो ड्रग्स के जरिये हिंदुस्तान के नौजवानों के नस नस में जहर घोलना चाहता है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि दाऊद की इस खतरनाक और घिनौनी साजिश प्लान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ भी हो सकता है.
 
ये सफेद पैकेट्स बम-बारूद से भी ज्यादा खतरनाक हैं. एक एक पैकेट सौ सौ जिंदगियों को खराब करने के लिए काफी है. देखिए यहां से वहां तक सैकड़ों पैकेट्स है. एक एक बंडल कितने करीने से प्लास्टिक में पैक्ड है. जानते हैं इन बंडलों में क्या है दुनिया का सबसे खतरनाक जहर हेरोइन, ड्रग्स यानी जिंदगी बर्बाद करने का सबसे बड़ा सामान यानी इनकी तादाद हजारों में है. 

Tags

Advertisement