Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बारिश से पूरे भारत में हाहाकार, लहरों की रफ्तार ऐसी है कि धड़कनें भी तेज़ हो जाए

बारिश से पूरे भारत में हाहाकार, लहरों की रफ्तार ऐसी है कि धड़कनें भी तेज़ हो जाए

बारिश और बाढ़ से पूरा हिंदुस्तान कांप रहा है कई राज्यों के हालात बदतर हो गए हैं. अकेले गुजरात में 128 से ज्यादा लोगों को तबाही के सैलाब ने निगल लिया है. गुजरात के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से बेहाल हैं.

Advertisement
  • July 31, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ से पूरा हिंदुस्तान कांप रहा है कई राज्यों के हालात बदतर हो गए हैं. अकेले गुजरात में 128 से ज्यादा लोगों को तबाही के सैलाब ने निगल लिया है. गुजरात के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से बेहाल हैं.
 
इंडिया न्यूज स्पेशल रिपोर्ट में आपको जल-प्रलय से कांपते हिंदुस्तान की एक-एक तस्वीर दिखाएंगे. लेकिन शुरुआत एक ऐसी तस्वीर से जिसे देख कोई भी सिहर उठेगा. लेकिन जो सैलाब पलभर में काल बन सकता है, उस सैलाब में ये लोग बेखौफ क्यों दिख रहे हैं.
 
यहां पानी का शोर इतना ज़्यादा है, कि कान सुन्न पड़ जाएं. लहरों की रफ्तार ऐसी है कि धड़कनें भी तेज़ हो जाएं. यहां जान जोखिम में डालने वालों की कमी नहीं है. दस-बीस नहीं, बल्कि पचास से भी ज़्यादा लोग कुछ इसी तरह अपनी जान जोखिम में डाले हुए हैं.
यकीन नहीं होता कि कुछ मिनटों की मस्ती के लिए लोग इस तरह अपनी जान से भी खेल सकते हैं.
 
हैरानी इस बात की भी है कि हादसे से चंद फासले पर खड़े ये लोग हटना भी नहीं चाहते है. जिस डैम पर खड़े होकर ये लोग तस्वीरें खिंचा रहे हैं, उसकी ऊंचाई 50 फीट से भी ज़्यादा है. तेज़ झरने की तरह बहता हुआ ये पानी नीचे की तरफ गिरता है.
 
सोचिए, इनमें से भी कोई भी यहां से फिसला या फिर पानी की धार में बहा तो उसका अंजाम क्या होगा. पानी के तेज़ बहाव को देखकर यही लगता है कि इसमें बहने वाले का दूर-दूर तक पता नहीं चलेगा.
 
 
 

Tags

Advertisement