Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 15 साल की एक मासूम ने पांचवीं मंजिल की खिड़की से नीचे देखा और फिर…

15 साल की एक मासूम ने पांचवीं मंजिल की खिड़की से नीचे देखा और फिर…

जिंदगी जरूरी में आज आपको सावधान करने वाली खबर है. एक ऐसी खबर, जो आपको आपके बच्चे आपके करीबी की जिंदगी से जुड़ी है. सेकंड भर की चूक और सेकंड भर की सावधानी, जिंदगी और मौत का फासला तय कर देती है.

Advertisement
  • July 30, 2017 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: जिंदगी जरूरी में आज आपको सावधान करने वाली खबर है. एक ऐसी खबर, जो आपको आपके बच्चे आपके करीबी की जिंदगी से जुड़ी है. सेकंड भर की चूक और सेकंड भर की सावधानी, जिंदगी और मौत का फासला तय कर देती है.
 
मकान की ऊपरी मंजिल से नीचे की तरफ झांकना कैसे जिंदगी मुश्किल में डाल सकता है, उसकी बड़ी तस्वीर सूरत से आई है. क्या हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो आपको दिखाते हैं. अगर आपके घर में बालकनी है, ग्रिल है, खिड़की है या फिर कोई चारदीवारी है .
15 साल की एक मासूम ने पांचवीं मंजिल की खिड़की से नीचे झांका ही था कि वो जमीन पर आ गिरी. दरअसल लाल टी-शर्ट पहना पंकज नाम का ये शख्स नीचे आते वक्त पान मसाला साथ लाना भूल गया. इसने अपनी बेटी परी को फोन लगाया है कि वो पान मसाला खिड़की से नीचे फेंक दे.
 
फोन करने के बाद पंकज सोसायटी कंपाउंड में टहलते रहे और फिर अपने घर के ठीक नीचे जा खड़े हुए. अगले 12 सेकंड तक पंकज. बेटी के खिड़की तक पहुंचने का इंतजार करते रहे और फिर अचानक उनके होश उड़ गए. पंकज ने ऊपर की तरफ देखा कि उनकी बेटी खिड़की की ग्रिल समेत नीचे गिर रही है.
 
बेटी को मौत से बचाने के लिए पंकज के पास महज 3 सेकंड थे. वो बदहवास होकर भागे भी हाथ भी फैलाए ताकि वो गोद में आ गिरे .लेकिन तबतक देर हो गई 15 साल की परी औंधे मुंह जमीन पर आ गिरी और उसकी मौके पर मौत हो गई.
 
पिता की आंखों के सामने बेटी की मौत का ये वीडियो दिल दहला देने वाला है. परी पंकज की इकलौती बेटी थी. उसने पान मसाला फेंकने के लिए खिड़की के नीचे देखा. तो खिड़की टूट गई और वो ग्रिल समेत धड़ाम से नीचे आ गिरी है.
 

Tags

Advertisement