Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में रामविलास पासवान के भाई को मंत्री बनाने पर मांझी ने उठाए सवाल

बिहार में रामविलास पासवान के भाई को मंत्री बनाने पर मांझी ने उठाए सवाल

हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम माझी ने कहा है कि वो नीतीश कैबिनेट में शामिल नहीं करने से नाराज नहीं हैं. इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया से खास बातचीत में माझी ने साफ किया कि वो मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चाहते लेकिन पशुपति नाथ पारस को जिस तरीके से शामिल किया गया उससे तकलीफ हुई है.

Advertisement
  • July 30, 2017 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम माझी ने कहा है कि वो नीतीश कैबिनेट में शामिल नहीं करने से नाराज नहीं हैं. इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया से खास बातचीत में माझी ने साफ किया कि वो मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चाहते लेकिन पशुपति नाथ पारस को जिस तरीके से शामिल किया गया उससे तकलीफ हुई है.
 
मांझी ने कहा कि बिहार को महागठबंधन की सरकार से बहुत नुकसान हुआ है. ये नुकासान एनडीए की सरकार पूरा करेगी. जीतन राम मांझी ने खास बातचीत में आज नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. मांझी ने कहा पहली बार देश को मिला ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो सिर्फ विकास का काम करना जानता है, नीतीश कुमार उनके साथ आकर अब विकास के विकास को नई दिशा देंगे.
 
 
मांझी ने कहा कि हम पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब मंत्री बनकर काम करना ये सही नहीं है. अब हमको कोई और पद मिले इसकी अब कोई लालसा नहीं है. हमारा समय अब देश के लिए, राज के लिए, समाज के लिए कुछ करने का है. हमारी समुदाय से आने वाले लोगों के लिए कुछ कर सकें. अब यही हमारा काम है.
 
नीतीश कुमार के विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में नीति से विचलन हुआ है, जो विधायक हो वही मंत्री बने लेकिन पशुपति पारस विधायक भी नहीं थे, उन्हें मंत्री बनाया गया. जो यह सही नहीं हुई है. उन्होंने बातचीत में कहा कि पशुपति पारस से मेरी कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं है लेकिन वह बिना विधायक के मंत्री बन गए, ये मेरे लिए समस्या की बात है. लेकिन वो बाहर के हैं. 
 
 
मांझी ने कहा है कि पासवान की राजनीतिक भूख अभी गई नहीं है. मांझी ने कहा कि पासवान पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मंत्री पद की मांग की. क्या अब यही राजनीति रह गई है. बता दें कि रामविलास पासवान के भाई पशुपतिनाथ पारस को मंत्री पद मिलने से जीतन राम मांझी ज्यादा नाराज हैं. पशुपति पारस फिलहाल वे किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.
 

Tags

Advertisement