Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NCSTRT रिपोर्ट: साल 2016 में पाकिस्तान पर 734 आतंकी हमले हुए वहीं भारत में…

NCSTRT रिपोर्ट: साल 2016 में पाकिस्तान पर 734 आतंकी हमले हुए वहीं भारत में…

पाकिस्तान की खौफनाक साजिश सामने आ चुकी है. पाकिस्तान ने भारत के लिए ऐसा प्लान तैयान किया जिसमें वो भारत की बर्बादी देखना चाहता है. पूरी दुनिया जानती है कि अफगानिस्तान और इराक जैसे देशों को आतंक ने कहां लाकर खड़ा कर दिया.

Advertisement
  • July 23, 2017 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान की खौफनाक साजिश सामने आ चुकी है. पाकिस्तान ने भारत के लिए ऐसा प्लान तैयान किया जिसमें वो भारत की बर्बादी देखना चाहता है. पूरी दुनिया जानती है कि अफगानिस्तान और इराक जैसे देशों को आतंक ने कहां लाकर खड़ा कर दिया. कही ऐसा ना हो कि हिन्दुस्तान भी आने वाले कुछ सालों में अफगानिस्तान और इराक की तरह ही आतंक से पीडित देशों की फेहरिश्त में खड़ा हो जाए.
 
ताजा खबर है और जो आकडे सामने आए है वो डराने वाले हैं. साल 2016 में पूरी दुनिया में 11 हजार 72 आतंकी हमले हुए. हैरानी होगी आपको ये जानकर कि इन आतंकी हमलों में 927 हमले अकेले भारत में हुए हैं. ये आंकडा साल 2015 की तुलना में काफी ज्यादा है क्योकि 2015 में महज 798 आतंकी हमले हुए थे. 
 
 
वही पाकिस्तान में साल 2015 में 1,010 हमले हुए थे लेकिन साल 2016 में ये आंकड़ा 734 पर आकर रुक गया. अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट पर यकीन करें तो इस साल भारत में आतंकी हमलों में मरने और घायलों की संख्या पाकिस्तान से ज्यादा रही.
 
आतंकवाद से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली संस्था NCSTRT के मुताबिक आतंकी हमलों के मामले में इराक और अफगानिस्तान के बाद अब भारत का नंबर आ गया है. जबकि पहले इस स्थान पर पाकिस्तान था. यानि पिछले साल पाकिस्तान इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर था, पर भारत में बढ़े आतंकी हमलों ने उसे चौथे स्थान पर ढकेल दिया.
 
 
इस खबर को सुनकर पाकिस्तान हो सकता है कि खुशी से झूम उठे. वो इस मुगालते में मस्त हो जाए कि उसकी साजिश काम कर रही है लेकिन हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान की ताकत का पाकिस्तान को अंदाजा नहीं है. पाकिस्तान जब जब सिर उठाएंगा, कुचला जाएगा. 
 
 
हिन्दुस्तान के पास पाकिस्तान को पस्त करने का पूरा प्लान है. एक वार में देश की सेना पाकिस्तान के सारे मंसूबों को खाक करने का दम रखती है ये पाकिस्तान बखूबी जानता है. उरी हमलों के बाद हिन्दुस्तान ने पिछले साल अक्टूबर में जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइल की और 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया वो पाकिस्तान को भूलना नहीं चाहिए.
 
कश्मीर का मुद्दा हिन्दुस्तान में आतंक के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है. पाकिस्तान और चीन कश्मीर के मुद्दे को हमेशा गर्म रखना चाहते हैं. घाटी में आतंक को हवा देकर पाक अपनी दुश्मनी निभा रहा है और चीन इस बहाने भारत की ताकत को कम करना चाह रहा है. इसमें चीन के अपने स्वार्थ है.
 
पूरी दुनिया भारत की तेजी देख रही है और भविष्यवाणी कर रही है कि जिस तेजी से भारत आगे बढ रहा है वो उसे आने वाले वक्त में चीन से भी ताकतवर बना देगी. भारत की ये प्रगति चीन को चूभ रही है और पाकिस्तान को परेशान कर रही है इसलिए इन दोनों देशों ने सीमा के विवाद को हवा दे रखी है.
 
 
पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंक के आकाओं को पनाह देकर कश्मीर में अशांति फैला रहा है और चीन सीमा को लेकर भारत के साथ विवाद पाले बैठा है. डोकलाम में आमने सामने हो चुके चीन और भारत का हाल पूरी दुनिया देख ही रही है. लेकिन आतंक को लेकर पाकिस्तान की गर्दन मरोडने के लिए अमेरिका ने कमर कस ली है. 
 
बीते एक महीने में पाकिस्तान को अमेरिका ने तीन झटके दिए हैं. पहला तो ये कि अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग में कटौती कर दी है. दूसरा पाकिस्तान में खुलेआम घूमने वाले हिजबुल के आका सैय्यद सलाउद्दीन को पाकिस्तान से अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है.
 
 
इससे पहले लश्कर के चीफ हाफिज सईद और डी कंपनी के अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद को वो इंटरनेशनल आतंकियों की लिस्ट में डाल ही चूका है. तीसरा सबसे बड़ा कदम जो अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया है वो है आतंक को पनाह देने वाले देशों की लिस्ट में पाकिस्तान का नाम डाला है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement